ब्रेकिंग…..सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन के…- भारत संपर्क
ब्रेकिंग…..सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री राम विचार नेताम व लखन लाल देवांगन को महिलाओं ने बनाया लगभग घंटों तक बंधक
कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं कृषि मंत्री व उद्योग मंत्री आज सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा पहुंचे थे। वही कार्यक्रम स्थल पर फ्लोर मैक्स से पीड़ित महिलाएं लगभग 1000 की संख्या में पहुंच गई और कार्यक्रम स्थल के अंदर मंत्री से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग करते हुए रहे। बाद में जब मंत्री कार्यक्रम से निकलने लगे तो उनके काफिला को कार्यक्रम स्थल पर ही रोक लिया है पुलिस और प्रशासन मंत्री जी को बाहर सुरक्षित निकालने में नाकाम रहे।मंत्री राम विचार नेताम के साथ छत्तीसगढ़ शासन उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित है।