छत्तीसगढ़ ने लोक संस्कृति की छाप छोड़ी — भारत संपर्क

0
छत्तीसगढ़ ने लोक संस्कृति की छाप छोड़ी — भारत संपर्क
  • त्रिची, तमिलनाडु में देश- विदेश से 15 हजार स्काउट्स, गाइड्स जुटे

रायपुर, 03 फरवरी। डायमंड जुबली जम्बूरी में छत्तीसगढ़ राज्य ने लोक संस्कृति की छाप छोड़ी। दल में सम्मिलित स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों में भागीदारी करते हुए ए एवं बी ग्रेड का उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

डायमंड जुबली जम्बूरी का आयोजन तमिलनाडु स्थित त्रिची, मन्नापराई में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक हुआ। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की स्थापना के 75वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में डायमंड जुबली जम्बूरी आयोजित की गई। इस जम्बूरी में देश- विदेश से लगभग 15 हजार की संख्या में स्काउट आंदोलन से जुड़े लोग शामिल हुए। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ से 200 की संख्या वाले दल ने राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन और राज्य सचिव कैलाश सोनी के दिशा- निर्देश पर भागीदारी की। खास बात यह रही कि छत्तीसगढ़ की परेड प्लाटून को सभी राज्यों के सामूहिक कार्यक्रम में सलामी देने का अवसर मिला। चलित झांकी तथा छत्तीसगढ़- डे के दौरान छत्तीसगढ़ के दल ने अपनी पारंपरिक लोक संस्कृति के माध्यम से पूरे देश का ध्यान आकृष्ट किया और प्रशंसा प्राप्त की। छत्तीसगढ़- डे में राष्ट्रीय और कई राज्यों के डेलिगेट्स सम्मिलित हुए। इनकी अगुवानी राज्य मुख्य आयुक्त डा. यादव ने की। छत्तीसगढ़ के दल ने पेजेंट शो एवं कलर पार्टी की प्रस्तुति में “ए” ग्रेड का उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्राप्त किया। फिजिकल डिस्पले, मार्च पार्स्ट, कैम्प क्राफ्ट, कैम्प फायर, राज्य प्रदर्शनी, स्किल- ओ- रामा, लोक नृत्य, फूड प्लाजा में “बी” ग्रेड मिला। इसके अलावा दल ने अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भागीदारी की। डायमंड जुबली जम्बूरी का समापन समारोह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

छत्तीसगढ़ को सौंपी गई समापन की मशाल

तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने डायमंड जुबली जम्बूरी के समापन आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को मशाल सौंपी। यहां बताना होगा कि डायमंड जुबली जम्बूरी का समापन, 19 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी तथा प्रथम विश्व गर्ल गाइड जम्बूरी का आयोजन इसी साल छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित है। इस संदर्भ में राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव ने बताया कि तीनों आयोजन संयुक्त रूप से होंगे। इस हेतु छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रारंभिक स्वीकृति प्रदान की है। शीघ्र ही तीनों बड़े आयोजन की तैयारी युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो जाएगी।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इनके शरीर पर मत जाना, ये 4 बल्लेबाज जानते हैं बड़े-बड़े छक्के लगाना – भारत संपर्क| राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेस (एआई) पर एक दिवसीय कार्यशाला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ ने लोक संस्कृति की छाप छोड़ी — भारत संपर्क| बिलासपुर जिले के कराटे खिलाड़ियों ने जीते 7 गोल्ड, 7 सिल्वर…- भारत संपर्क| ग्रीन टी, हनी वॉटर या हल्दी का पानी… ग्लोइंग स्किन के लिए सुबह क्या पिएं?