छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अन्तरक्षेत्रीय कबड्डी…- भारत संपर्क

0

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अन्तरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का चैंपियन बना कोरबा पश्चिम

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अन्तरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का श्रम कल्याण केंद्र कोरबा पूर्व के मैदान में सेमीफ़ाइनल और फाइनल खेल के साथ समापन हुआ। पहले सेमीफ़ाइनल में पहला कोरबा पश्चिम विरुद्ध मड़वा के मध्य खेल हुआ जिसमें कोरबा पश्चिम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एकतरफ़ा 41 -11 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफ़ाइनल कोरबा पूर्व एवं बिलासपुर के मध्य हुआ। बिलासपुर ने कलात्मक खेल का प्रदर्शन कर 26 अंक (31-05)से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच के प्रथमार्ध में टेक्निकल खेल का प्रदर्शन किया और मध्यांतर तक स्कोर में बिलासपुर की टीम 3-1 से आगे थी। मध्यांतर के बाद कोरबा पश्चिम ने खेल रणनीति में परिवर्तन किया। शुरू में जहाँ बिलासपुर 7 अंक से आगे थी, कोरबा पश्चिम के खिलाड़ी अनुज ने सुपर रेड करते हुए खेल में अपने टीम की ज़बरदस्त वापसी कराई। आखऱि में पूर्व विजेता कोरबा पश्चिम ने अंतिम मिनट में ज़बरदस्त उतार चढ़ाव भरे मैच को मात्र 1 अंक (13-12) से जीतकर पुन: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अन्तरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता का खिताब जीता।दर्शकों ने एक उत्कृष्ट दर्जे के खेल का आनन्द लिया। सुर- संगीत से खिलाडिय़ों को भरपूर प्रोत्साहित किया।मुख्य अथिति आशीष श्रीवास्तव (मुख्य अभियंता)ने पुरस्कार समारोह में खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। दोनों टीमो को बधाई दी। सभी टीमों को अच्छे खेल का प्रदर्शन कर पुन: हौसला अर्जित करते हुए मंजि़ल प्राप्त करने प्रोत्साहित किया।बेस्ट रेडर अनुज कोरबा पश्चिम,बेस्ट कैचर राजेंद्र सिदार बिलासपुर चुने गए।सचिव पी आर वार्ते ने खेल समापन के अवसर पर समिति के सदस्यों सहित प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने भी सहयोग दिया, सभी को खेल के सभी क्षेत्र में हाथ बटाने हेतु, सभी खिलाड़ी व दर्शकों को धन्यवाद दिया।अंत में सचिव श्री वार्ते ने राष्ट्रीय विद्युत कबड्डी प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाडिय़ों के नामों की घोषणा की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big Breaking jashpur:- रहिसजादो के जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश,5 जुआरियों के…- भारत संपर्क| कैसे बनते हैं टॉपर…सीबीएसई 12th रिजल्ट में कमाल करने वाली श्लोका ने बताया| गर्मी के कारण खाना कुछ घंटों में ही हो जाता है खराब, इन तरीकों से इसे बचाएं| YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बड़ा ट्विस्ट, अभिरा-अरमान के फैंस का… – भारत संपर्क| कलाकारों और साहित्यकारों के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है…- भारत संपर्क