छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की हुई बैठक सम्पन्न- भारत संपर्क

0

छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की हुई बैठक सम्पन्न

 

दिनांक 27 मई 2025 को छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की बैठक कटघोरा स्थित वन मंडल कटघोरा विश्राम गृह में सम्पन्न हुआ।
बैठक में मुख्य अतिथि देव दत्त तिवारी प्रदेश अध्यक्ष, प्रकाश चंद अग्रवाल , प्रदेश महासचिव तिलक राज सलूजा प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष ध्रुव चंद़ा कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरतदास महंत जिला अध्यक्ष नवीन गोयल उपाध्यक्ष रामनारायण रजक जिला महासचिव व्यास नारायण यादव की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ जिसमें बांकी मोंगरा ब्लाक का गठन हुआ।
बांकी मोंगरा ब्लाक गठन में ब्लाक अध्यक्ष नंद किशोर सोनी,उपाध्यक्ष प्रणय मिश्रा,सचिव अजय कुमार चौहान,सहसचिव राजीव शर्मा ,कोषाध्यक्ष एच बी अंसारी,कार्यकारिणी अरविंद दास, विमल कुमार और सदस्य मनीष अग्रवाल,प्रकाश अग्रहरी को पद सौंप कर संघ में निष्पक्ष और ईमानदारी से कार्य करने की बात कही।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना गया है और यह समाज को अयना दिखाने का काम करती है।अगर समाज मे यह आईना रूपी पत्रकार नही होते तो लोगो को हर समस्या के जागरूक कौन करेगा।यह एक ऐसा प्लेट फार्म है जो लोगो उनकी असली चेहरा दिखाने में भी कोई चूक नही करती ।
उन्होंने बताया कि आज के समय मे सभी पत्रकार बंधुओं को आज के दौर में सावधानी रखते हुए कार्य करने की आवश्यकता है ताकी कोई लोगो को आईना दिखाने के चक्कर मे चालाकी रूपी गड्ढे में न फंस जाए।
पत्रकारिता जगत में खतरा तो बहुत है पर आप का कार्यशैली आपको ऊपर भी ले जा सकता है और नीचे भी यह आपके कार्य करने की तरीके के ऊपर निर्भर करता है।फिल हाल सभी को निडर और निष्पक्ष हो कर कार्य करने की सलाह दिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*उपलब्धि का सम्मान:-स्वच्छता में छलांग,भारत देश में 64 वीं रेटिंग पर नगर…- भारत संपर्क| इधर ‘सैयारा’ ने छापे 100 करोड़, उधर Kartik Aaryan की बड़ी फिल्म अटक गई?… – भारत संपर्क| Telangana TS TET Result 2025 Declared: तेलंगाना टीईटी 2025 रिजल्ट घोषित, यहां…| सामने आए खामेनेई के इरादे, परमाणु डील पर अमेरिका-यूरोप को ऐसे मात देगा ईरान – भारत संपर्क| Samsung की बादशाहत खतरे में, Apple ला रहा है फोल्डेबल iPhone – भारत संपर्क