छत्तीसगढ़ी सिनेमा की धमकः ‘मोर छइहा भुइयां 3’ रिलीज के लिए…- भारत संपर्क

0
छत्तीसगढ़ी सिनेमा की धमकः ‘मोर छइहा भुइयां 3’ रिलीज के लिए…- भारत संपर्क

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ने जा रहा है। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोर छइहा भुइयां’ की तीसरी कड़ी,जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रदेश में जोरदार तैयारियां चल रही हैं, और दर्शकों में उत्साह चरम पर है। सतीश जैन के निर्देशन में बनी यह फिल्म छत्तीसगढ़ी संस्कृति, पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक संदेशों का शानदार मिश्रण है, जो दर्शकों को एक बार फिर थिएटर्स की ओर खींचने का वादा करती है।

फिल्म की कहानी और कलाकार

‘मोर छइयां भुइयां 3’ एक पारिवारिक ड्रामा और एक्शन से भरपूर फिल्म है, जो छत्तीसगढ़ी परिवेश को जीवंत करती है। … विगत दिनों रिलीज हुई गानों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किये जा रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी खूब धूम मचा रहा है।
फिल्म में मुख्य नायकों की भूमिका में मन कुरैशी, दीपक साहू, और लक्षित झांजी नजर आएंगे, जबकि नायिकाओं के रूप में ऐल्सा घोष, ऋचा दीक्षित, दीक्षा जायसवाल, और इशिका यादव दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। खलनायकों की भूमिका में नितिन ग्वाला, क्रांति दीक्षित, और धर्मेंद्र चौबे दमदार अभिनय के साथ कहानी में रोमांच जोड़ेंगे।
फिल्म में अन्य उल्लेखनीय कलाकारों में सुपर स्टार प्रकाश अवस्थी, सुरेश गोडाले, मनोज जोशी, अंजली सिंह, सुमित्रा साहू, संजय महानंद, पूरन किरी, उपासना वैष्णव, अनुराधा दुबे, विवेक चंद्रा, शीतल शर्मा, और छोटे लाल साहू सहित कई प्रतिभाशाली चेहरे शामिल हैं। कुल 40 से अधिक कलाकारों की मौजूदगी इस फिल्म को एक भव्य प्रस्तुति बनाती है।

निर्माण और तकनीकी उत्कृष्टता

निर्माता-निर्देशक सतीश जैन, जिन्होंने ‘मोर छड्यां भुड्यां’ (2000) और ‘मोर छड्यां भुइयां 2’ (2024) के साथ छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, इस बार भी अपनी रचनात्मकता का जादू बिखेर रहे हैं। सह-निर्माता ललित सिन्हा और कार्यकारी निर्माता आलेख चौधरी ने प्रोडक्शन को भव्यता प्रदान की है। छायांकन सिद्धार्थ सिंह ने किया है, जो छत्तीसगढ़ के खूबसूरत लोकेशन्स को पर्दे पर जीवंत करता है।
संगीत सुनील सोनी का है, जिसमें स्वर्गीय लक्ष्मण मस्तुरिया, सतीश जैन, और गिरवर दास मानिकपुरी के गीत शामिल हैं। गायकों में सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, मनोज वर्मा, गोरेलाल बर्मन, अनुपमा मिश्रा, कंचन जोशी, चंपा निषाद, और मोनिका सोनी जैसे नाम शामिल हैं। म्यूजिक अरेंजमेंट प्रफुल्ल बेहेरा ने किया है, जो फिल्म के गानों को यादगार बनाता है। कोरियोग्राफी चंदन दीप, एक्शन कुन्ड्राथुर एस. बाबू, और संपादन तुलेन्द्र पटेल ने किया है, जो फिल्म को तकनीकी रूप से मजबूत बनाते हैं।

प्रमोशन में जोश

रायपुर में फिल्म के प्रमोशन के लिए भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। निर्माता-निर्देशक सतीश जैन और स्टार कास्ट ने कोरबा, रायगढ़, और बिलासपुर जैसे शहरों में प्रमोशनल इवेंट्स किए, और अब रायपुर में बड़े स्तर पर प्रचार शुरू हो गया है। मल्टीप्लेक्स और स्थानीय सिनेमाघरों में पोस्टर, ट्रेलर स्क्रीनिंग, और सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए दर्शकों तक फिल्म की पहुंच बनाई जा रही है। अभिनेता मन कुरैशी ने कहा, “मोर छड्यां भुइयां’ छत्तीसगढ़ के लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना है। पार्ट 3 में हमने नई कहानी और आधुनिक प्रस्तुति के साथ दर्शकों को कुछ खास देने की कोशिश की है।”

ऐल्सा घोष ने भी उत्साह जताते हुए कहा, “यह फिल्म हर आयु वर्ग के लिए है, और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को गर्व के साथ पेश करती है।”

छत्तीसगढ़ी सिनेमा की विरासत

‘मोर छड्यां भुइयां’ ने 2000 में रिलीज होकर छत्तीसगढ़ी सिनेमा को राष्ट्रीय पहचान दी थी। 2024 में ‘मोर छड्यां भुइयां 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, जिसके गाने ‘मया के मौसम’ और ‘टुरी आइसक्रीम खाके’ को यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिले। अब तीसरा भाग दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा रहा है। सतीश जैन ने बताया, “यह फिल्म आज के सामाजिक और पारिवारिक मुद्दों को छूती है, और छत्तीसगढ़ी दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगी।”


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बदलेगी कहानी की चाल, ‘अनुपमा’ से लेकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तक… टीवी के… – भारत संपर्क| BCCI ने प्रीति जिंटा को दिया बड़ा झटका, दिल्ली-पंजाब के धर्मशाला मैच पर लिय… – भारत संपर्क| किसानों को मिले सिंचाई परियोजनाओं का लाभ : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| कलेक्टर ने ली राइस मिलर्स की बैठक, बचे धान की नीलामी में…- भारत संपर्क| डांस फ्लोर पर धक्का मुक्की के विवाद में दो गुटों के बीच हुई…- भारत संपर्क