*मुख्यमंत्री ने शहीद परिवारों के परिजनों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित…- भारत संपर्क

0
*मुख्यमंत्री ने शहीद परिवारों के परिजनों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित…- भारत संपर्क

जशपुर 17 मई 25/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने चराईडाड़ शिव मंदिर के प्रांगण में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए और शहीद परिवारों के परिजनों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर ऑपरेशन सिंदुर की सफलता का संदेश दिया। इस अवसर पर विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जुदेव, पद्म श्री जगेश्वर यादव, श्री विक्रमादित्य सिंह जुदेव, श्री भरत साय श्री सुनील गुप्ता, श्री कृष्णा राय, सरगुजा कमिश्नर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा, आईजी श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एसएसपी श्री शशी मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिक और सभी वर्गों के लोग, अधिकारी और कर्मचारी उत्साह से तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने बगीचा विकासखंड के शहीद जवान एल के तिर्की के परिजन पत्नी श्रीमती रोजालिया तिर्की, शहीद जवान एमानुएल केरकेट्टा की पत्नी श्रीमती निर्मला केरकेट्टा, शहीद जवान अलेक्जेंडर लकडा पत्नी श्रीमती अल्मा लकड़ा इसी प्रकार शहीद जवान स्व प्रभु प्रकाश की पत्नी श्रीमती ईमालिया एक्का, शहीद जवान सुनीत लकड़ा के परिजन ऐलिन लकड़ा, शहीद जवान एच सी इलिसियुस लकड़ा परिजन कान्ति लकड़ा और जशपुर विकास खंड के भूतपूर्व सैनिक नायक राजू राम। इसी प्रकार कांसाबेल विकास खंड के भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय रजनीश बड़ा के परिजन मनोभा केरकेट्टा कुनकुरी विकास खंड के भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय फबीयानोस लकड़ा के परिजन पत्नी श्रीमती सुशन लकड़ा को और शहीद जवान सिमोन केरकेट्टा की बहु माटिल्डा केरकेट्टा को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हैट्रिक के साथ झटके पूरे 10 विकेट, क्रिकेट इतिहास में दूसरा कोई गेंदबाज नही… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने तिरंगा यात्रा के अवसर पर शहीदों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया – भारत संपर्क न्यूज़ …| *नगर में सुशासन तिहार का आयोजन,विधायक गोमती साय ने कहा,लोगों के समस्याओं का…- भारत संपर्क| सिल्क की साड़ी-सूट को धोते समय ध्यान रखें ये बातें, नई जैसी चमक रहेगी बरकरार| टॉम क्रूज के स्टंट के बजट पर जब अक्षय कुमार ने की थी बात, कहा- हमारी 3, 4… – भारत संपर्क