मानव तस्करी पर आधारित लघु फिल्म “कजरी” का मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क


जशपुर, 07 अप्रैल 2025 — जशपुर जिले के ग्राम बगिया में रविवार को एक ऐतिहासिक अवसर देखने को मिला जब छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की गरिमामयी उपस्थिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह द्वारा निर्देशित लघु फिल्म “कजरी – द बैटल फॉर फ्रीडम” का भव्य प्रथम प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, वरिष्ठ अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि “कजरी” न सिर्फ एक फिल्म है, बल्कि यह समाज को मानव तस्करी के खिलाफ जागरूक करने की एक सशक्त पहल है। उन्होंने कहा कि फिल्म में यह बखूबी दर्शाया गया है कि तस्कर किस प्रकार भोली-भाली लड़कियों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने जाल में फंसाते हैं। यह फिल्म जन-जागरूकता और सतर्कता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।
श्रीमती कौशल्या साय ने भी फिल्म की सराहना करते हुए सुझाव दिया कि इसे सोशल मीडिया सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बार-बार प्रदर्शित किया जाना चाहिए।
फिल्म के लेखक और निर्देशक एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि कैसे तस्करों की चालों से सतर्क रहा जाए और पुलिस किस तरह से पीड़ितों को बचाने में अहम भूमिका निभाती है।
फिल्म में शानदार अभिनय
फिल्म में एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह स्वयं एसपी की भूमिका में नजर आते हैं, वहीं डीएसपी की भूमिका में छॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सुश्री नंदनी सिन्हा हैं। इसके अलावा, वरिष्ठ कलाकार शरद श्रीवास्तव, दिव्या नागदेव, उत्कर्ष श्रीवास्तव सहित कई स्थानीय कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।
जशपुर की लोकप्रिय यूट्यूबर आकांक्षा टोप्पो ने ‘कजरी’ की मुख्य भूमिका निभाई है। उनके साथ कैशर हुसैन, प्रवीण अग्रवाल और बिट्टू जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा रहे।
पुरस्कार विजेता कलाकार
एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह इससे पूर्व भी ‘यातना’, ‘गोमती’ और ‘कोटपा’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है और पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं।
फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है और इसे व्यापक स्तर पर दिखाने की योजना है। मुख्यमंत्री श्री साय ने टीम को बधाई देते हुए निर्देश दिए हैं कि ऐसी और फिल्में बनाई जानी चाहिए, ताकि आम जनता में जागरूकता फैलाई जा सके।

Post Views: 2