मध्य प्रदेश के विकास के लिए यूके पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, निवेश को लेक… – भारत संपर्क

0
मध्य प्रदेश के विकास के लिए यूके पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, निवेश को लेक… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के विकास के लिए यूके पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा के तहत ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग, लंदन के अधिकारियों के साथ औद्योगिक विकास, तकनीकी सहयोग और वैश्विक निवेश के मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा की. भारतीय उच्चायुक्त विक्रम के दोराईस्वामी और उनकी टीम के साथ इस बैठक में मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों और संभावनाओं को बताया. उन्होंने कहा कि लंदन यात्रा का उद्देश्य प्रदेश को वैश्विक निवेश का केंद्र बनाना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है. उन्होंने उज्जैन, रीवा, ग्वालियर और जबलपुर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का हवाला देते हुए बताया कि इन कार्यक्रमों से निवेशकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं. अब सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों को प्रदेश के विकास से जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ा रही है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी किया उल्लेख
फरवरी 2025 में भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय उच्चायोग से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए प्रेरित करना और राज्य को उनके लिए आदर्श स्थल के रूप में स्थापित करना सरकार का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने कृषि, ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स और आईटी जैसे क्षेत्रों में प्रदेश की मजबूत उपस्थिति को भी बताया.
एमपी के विकास का नया अध्याय शुरू
इस बैठक को मध्यप्रदेश और ब्रिटेन के बीच औद्योगिक और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने भारतीय उच्चायोग की टीम का आभार व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण साझेदारी करार दिया. मुख्यमंत्री ने ब्रिटेन के साथ कौशल विकास और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन — भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क