मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क का किया निरीक्षण,…

0
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क का किया निरीक्षण,…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मुख्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कन्हौली में एनएचएआई और निर्माण कंपनी के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. इस 25.081 किमी लंबी सड़क को पटना-बक्सर 4 लेन सड़क का हिस्सा बताया गया है, जिसमें चार बाईपास का निर्माण भी शामिल है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सड़क आवागमन को सुगम बनाएगी और बिहटा एयरपोर्ट तक पहुंचने में सहूलियत होगी. इस परियोजना पर चर्चा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि चार बाईपास- नेऊरागंज, पैनाल, कन्हौली और विशुनपुरा के पास बनाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया और कहा कि इससे लोगों के समय और संसाधनों की बचत होगी. साथ ही, यह सड़क दानापुर स्टेशन के पास के आरओबी से जुड़ने के बाद क्षेत्रीय यातायात को भी आसान बनाएगी.

अंतिम चरण में पहुंचा मुख्यालय का निर्माण कार्य

मुख्यमंत्री ने इसके बाद बिहटा के दिलावरपुर में बन रहे एसडीआरएफ मुख्यालय का निरीक्षण किया. भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने सीएम के साइट प्लान के माध्यम से जानकारी दी कि परिसर में प्रशासनिक भवन, ऑडिटोरियम, प्रशिक्षण केंद्र, क्वार्टर मास्टर स्टोर, स्वीमिंग पूल और जवानों के लिए बैरक जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. पहले चरण में अधिकांश भवनों का निर्माण जनवरी 2025 तक और शेष कार्य जून 2025 तक पूरा हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ जवानों के लिए स्थायी ढांचे के निर्माण को राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा बताया.

जवानों को दी जाएंगी आधुनिक सुविधाएं

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ की तर्ज पर वर्ष 2010 में एसडीआरएफ का गठन किया गया था, लेकिन ट्रेनिंग सेंटर और अन्य सुविधाओं के अभाव में जवानों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था. अब इन समस्याओं को दूर करने के लिए स्थायी संरचना का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों और जवानों के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित करने से उनकी कार्यक्षमता में सुधार होगा. इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी, जिलाधिकारी और एसडीआरएफ के कमांडेंट उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये कैसा नशा मुक्ति केंद्र! शराब छुड़वाने के लिए करते हैं पिटाई, दो मौत के ब… – भारत संपर्क| ‘मैंने न्यूक्लियर वॉर रोका, भारत-पाकिस्तान संघर्ष में गिरे 7 फाइटर जेट, ट्रंप का बड़ा… – भारत संपर्क| भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…| आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| अजगर ने किया खरगोश का शिकार, पूजा पाठ कर खरगोश का किया गया…- भारत संपर्क