सहस्त्रबाहु जयंती के प्रांतीय सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क

0

सहस्त्रबाहु जयंती के प्रांतीय सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कटघोरा में की 3 बड़ी घोषणा

कोरबा/कटघोरा। सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर कलचुरी जायसवाल समाज द्वारा 8 नवंबर को कटघोरा के अग्रसेन भवन में प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया। वहीं इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए साथ ही छत्तीसगढ़ के श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि व जायसवाल समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं अपने निर्धारित समय से 1 घण्टे विलम्ब से पहुंचे,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीकाप्टर कटघोरा के मेला ग्राउंड पहुँचा जहां वे कार से सीधे कार्यक्रम स्थल अग्रसेन भवन पहुंचे। और मंच से सभी उपस्थित लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री कलार जायसवाल समाज के भगवान सहस्त्रबाहु जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर ज्योति प्रज्वलित कर प्रणाम किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन व मच पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री सहित अतिथियों का कटघोरा जायसवाल समाज द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का महामाला से स्वागत किया गया।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने उद्बोधन में भगवान सहस्त्रबाहु जयंती की प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि भगवान सहस्त्रबाहु का जीवन पराक्रम और पुरूषार्थ भरा रहा है। सनातन संस्कृति में लोक आस्था और परम्पराओं का विशेष महत्व है। भगवान सहस्त्रबाहु की कृपा प्रदेशवासियों पर बनी रहे यही कामना है। उन्होंने जायसवाल समाज द्वारा प्रमुख तीन मांगो को मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए अपनी सहमति देते हुए घोषणा करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि कटघोरा जायसवाल समाज द्वारा नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तर तक बढ़ाने, कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर बने बायपास चौराहे का नामकरण भगवान सहस्त्रबाहु के नाम तथा भव्य मूर्ती स्थापित करना तथा नगर में बड़े सर्किट हाउस की मांग प्रमख है।

*कटघोरा में 3 बड़ी घोषणाओं से हर्ष*

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कटघोरा के अग्रसेन भवन में आज आयोजित प्रांत स्तरीय भगवान सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम के अवसर पर मंचीय उद्बोधन के दौरान जायसवाल समाज द्वारा की गई तीन प्रमुख मांगों को पूर्ण किया है। कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तर अस्पताल बनाने की मांग पूरी की गई है। इससे आने वाले दिनों में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। इसी तरह कटघोरा बाईपास चौक का नामकरण भगवान सहस्त्रबाहु के नाम पर करने तथा उनकी मूर्ति स्थापना की मांग पर घोषणा की गई है। कटघोरा में सर्किट हाउस की भी मंजूरी मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई है। प्रमुख मांगों की घोषणा से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। वहीं इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, कलेक्टर अजीत वसंत, जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख सचिव गृह को अवमानना नोटिस, HC ने कहा- आदेश न मानने पर क्यों न हो कार… – भारत संपर्क| फिर धमकी मिली तो तेवर में आए पप्पू यादव, कहा- बता नेपाल में कहां है तू,…| ढोल बजवाए, उठक-बैठक लगवाई और कसमें-वादे तक खिलवाए… अपराधियों का ऐसा ‘रोड … – भारत संपर्क| *छठ पूजा पर्व पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने कई जगहों…- भारत संपर्क| Fashion Tips: वेडिंग सीजन के लिए सारा अली खान से लें आउटफिट से मेकअप तक का…