बसंत पंचमी पर्व पर मुख्यमंत्री साय मां शारदा धाम पहुंचे – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
बसंत पंचमी पर्व पर मुख्यमंत्री साय मां शारदा धाम पहुंचे – भारत संपर्क न्यूज़ …

सरस्वती मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की

विद्यादायनी माता सरस्वती की उपासना के पावन पर्व बसंत पंचमी पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज जशपुर जिले के दुलदुला तहसील के ग्राम पंचायत जामटोली अंतर्गत ग्राम डेवाडेलंगी में मां शारदा धाम पहुंचे। उन्होंने इस धाम परिसर में स्थित मां सरस्वती मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर शारदा धाम में आए समस्त श्रद्धालुगण को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां सरस्वती की कृपा हमेशा हम सब पर बनी रहे। आपके कंठ में सदा मां सरस्वती विराजमान रहें। उन्होंने कहा कि वेदों में कहा गया है कि मानव योनि में जन्म लेना सौभाग्य की बात है। 84 लाख योनियों में भटकने के बाद हमें मानव जीवन मिलता है। हमारे कर्म ऐसे रहने चाहिए कि जब हम इस दुनिया से जाएं तो लोग हमें याद रखें। इस धाम में शिक्षा के लिए अलख जगाने के साथ ही खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय मां शारदा के पावन धाम में आयोजित अखण्ड श्रीहरि कीर्तन राम नाम जाप के आयोजन में भी शामिल हुए, जिसमें आसपास के 48 गांवों के श्रद्धालु और 12 कीर्तन मंडलियां शामिल हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रसिद्व धार्मिक पर्यटन स्थल के निकट गिरमा नदी बहती है, जिसके एक ओर छत्तीसगढ़ है तो दूसरी ओर झारखंड है। इस धाम के बगल में बह रही पावन गिरमा नदी दो प्रदेशों की संस्कृति को समाहित कर अविरल धारा के साथ बह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक्टिंग तो कर लोगे लेकिन…बेटे जुनैद को डेब्यू से पहले आमिर खान ने दी थी ये… – भारत संपर्क| CBSE 12th Sample Paper: सीबीएसई के सैंपल पेपर से करें बायोलॉजी की तैयारी, इन…| बसंत पंचमी पर्व पर मुख्यमंत्री साय मां शारदा धाम पहुंचे – भारत संपर्क न्यूज़ …| महिला के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने वाला आरोपी…- भारत संपर्क| सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठगने वाले…- भारत संपर्क