मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा गौ अभ्यारण योजना आरंभ करने…- भारत संपर्क

गौ सेवा धाम में संचालित आज एक बैठक आहूत की गई जिस पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा गौ अभ्यारण योजना का बिलासपुर गौ सेवा धाम के गौ सेवकों ने आभार प्रकट किया यह छत्तीसगढ़ के लिए वरदान साबित होगी ये योजना बहुत ही सरहनीय कदम होगा इसके लिए सभी गौ सेवको ने छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
साथ ही सरकार से निवेदन भी किया है इस योजना पर जो धरातल पर कार्य करने वाले गौ सेवक हैं उनको इस योजना पर अवश्य शामिल किया जाए

साथ ही बिलासपुर गौसेवा धाम के द्वारा आयोजित होने वाला गौ कृपा महोत्सव भागवत कथा 11 जुलाई से 18 जुलाई तक इस आयोजन में मुख रुप से अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के परम् अध्यक्ष श्री नित्य गोपाल दास जी महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त होगा साथ ही कथा व्यास श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या न्यास से पधार रहे जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री अनंताचार्य जी के श्री मुख से कथा श्रवण कराया जाएगा बिलासपुर की धारा पर होने जा रहा है इस आयोजन पर बिलासपुर के गौ सेवकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज बैठक की जिस पर आज प्रमुख रूप से विपुल शर्मा गोपाल कृष्ण रामानुज दास शत्रुघ्न कृष्णा अमर यादव अशीष यादव आशीष त्रिपाठी विशू साहू कैलाश जोशी हरषु शर्मा अरुणिमा मिश्रा हिमांशु शर्मा आशीष यादव आदर्श शर्मा अविनाश कौशिक, शुभम् शुक्ला, शिवाँश पाण्डेय विकास शर्मा, गौरव शर्मा ,विकास शर्मा , नीरज पटेल, अमन पटेल, विकास यादव दिव्यांश रजक, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।।