*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में आज होंगे…- भारत संपर्क

0
*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में आज होंगे…- भारत संपर्क

रायपुर, 14 जनवरी 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में 14 जनवरी को जशपुर जिले के पमशाला में अखिल भारतीय कंवर समाज के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ होगा। शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नंद कुमार साय करेंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय इस अवसर पर जशपुर जिले को 87. करोड़ 31 लाख 98 हजार रूपए के विकास कार्याें की सौगात देंगे, जिसमें 85 करोड़ रूपए की लागत वाले 483 कार्याें का भूमिपूजन एवं 2.23 करोड़ की लागत से निर्मित 24 कार्याें का लोकार्पण शामिल हैं।

कार्यक्रम में विधायक श्रीमती गोमती साय, श्री लालजीत सिंह राठिया, श्री फूल सिंह राठिया, पूर्व मंत्री श्री सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक श्री शिवशंकर साय एवं रोहित साय, श्री एम.एस. पैकरा, अखिल भारतीय कंवर समाज के महिला प्रभाग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या देवी साय विशिष्ठ अतिथि होंगे।
IMG 20250114 WA0001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बसंत पंचमी पर पहनें इन 5 फैब्रिक की साड़ियां, तारीफों के बंधेंगे पुल| ‘नारायण’ की हुई 3 साल की ‘लक्ष्मी’, 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे; 3 दि… – भारत संपर्क| *200 खिलाड़ियों ने रणजीता स्टेडियम में दिखाया जौहर,नेहरु युवा केंद्र का…- भारत संपर्क| Jailer 2 Teaser: गोवा के शांत समुद्र में तुफान लाए थलाइवा रजनीकांत, फुल ऑन एक्शन… – भारत संपर्क| सुबह लिया संन्यास, शाम को पलट गया, पाकिस्तानी गेंदबाज ने पिटवाई अपनी भद्द – भारत संपर्क