मुख्यमंत्री का कटघोरा क्षेत्र में होगा प्रवास, सहस्त्रबाहु…- भारत संपर्क

0

मुख्यमंत्री का कटघोरा क्षेत्र में होगा प्रवास, सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर जायसवाल समाज के कार्यक्रम में 8 नवंबर को होंगे शामिल

कोरबा। जिलान्तर्गत नगर पंचायत कटघोरा में 8 नवंबर को सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर कलचुरी जायसवाल समाज द्वारा कटघोरा के अग्रसेन भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा हैं की उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्रीश्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी, स्थानीय विधायक प्रेमचंद पटेल व प्रदेश नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत व अन्य मंत्री सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी। जिसे लेकर जायसवाल समाज द्वारा अग्रसेन भवन में वृहद तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री के अल्पावधि के आने का दिन निर्धारित होते ही प्रशासनिक अमला आज दोपहर स्थल निरीक्षण करने पहुंचे।जिसमे जिला कलेक्टर अजीत वसंत, जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अपर कलेक्टर, दर्री सीएसपी, कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी रोहित सिंह, तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियो ने अग्रसेन भवन पहुंच मंच व अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। जिला कलेक्टर अजीत बसंत ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कटघोरा के मेला मैदान में हेलीपेड की व्यवस्था तैयार करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री के प्रथम नगर प्रवास को लेकर नगर से लेकर जिले के लोगों में खासा उत्साह देखा है। जायसवाल समाज द्वारा सहस्त्रबाहु जयंती में आयोजित कार्यक्रम में मंत्रियों के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘कुत्ता ढूंढ कर लाओ 30 हजार मिलेगा’… आगरा के फाइव स्टार होटल से गायब हुआ … – भारत संपर्क| CM नीतीश कुमार ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ घाटों का किया…| *सरगुजा कमिश्नर जे आर चुरेंद्र ने बगीचा के धान खरीदी केंद्र का किया आकस्मिक…- भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलिया में फेल हो रहे ऋतुराज गायकवाड़ को आया भयंकर गुस्सा, अंपायर और व… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री का कटघोरा क्षेत्र में होगा प्रवास, सहस्त्रबाहु…- भारत संपर्क