मुखिया पति की गुंडई, समर्थकों के साथ मिलकर पड़ोसी को पीटा, वीडियो वायरल |…


मुखिया पति की गुंडई
बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर दबंगों की दबंगई देखने के लिए मिली है. यहां मुखिया पति और उसके समर्थकों की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. मुखिया पति और उसके समर्थक एक परिवार के साथ मारपीट कर रहा है. इस दौरान वह पीड़ित परिवार को हथियार के साथ धमकी भी दे रहा है. मुखिया पति और उसके गुर्गे लाठी डंडे से पड़ोसी पुरुष और महिला की पिटाई कर रहे हैं. मारपीट का ये वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव का है.
मुखिया पति की पहचान गिरधारी यादव के रूप में हुई है. गिरधारी यादव भगतपुर पंचायत के मुखिया संजना देवी के पति हैं. पीड़ित भगतपुर गांव निवासी सुनील कुमार सिन्हा के परिवार का आरोप है कि मुखिया पति गिरधारी यादव के द्वारा पंचायत भवन में बैठकर नशा करने और फायरिंग करने का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई है.
ये भी पढ़ें
एसपी ने दिए गिरफ्तारी के आदेश
घटना के बाद पीड़ित परिवार जब मुखिया पति और उसके गुर्गों के खिलाफ शिकायत कराने थाने पहुंचा तो मुखिया पति पीड़ित परिवार के घर पर पहुंच गया और अंजाम भुगतने की धमकी दी. पीड़ित परिवार ने मुखिया पति के खिलाफ बलिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी मुखिया पति कुख्यात बदमाश है. उसका आपराधित इतिहार है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इधर वीडियो वायरल होने के बाद बेगूसराय एसपी मनीष कुमार ने FIR दर्ज करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं.