जंगल में हत्या कर फेंके गए बालक की हुई पहचान, बीमार पति को…- भारत संपर्क

0

जंगल में हत्या कर फेंके गए बालक की हुई पहचान, बीमार पति को अस्पताल देखने जाने के नाम से बच्चे को लेकर घर से निकली थी मां, महिला रहस्यमय ढंग से गायब, घूम रही शक की सुई

कोरबा। गोकुल नगर और खरमोरा के मध्य स्थित सागौन बाड़ी में मिले 3 वर्षीय बच्चे की लाश के मामले में पुलिस को उसकी शिनाख्ती में सफलता मिली हा। बच्चे मां गायब है जिस पर ही संदेह जताया जा रहा है। कल से महिला घर से फरार है जबकि उसका पति बीमार होने के कारण पहले से ही अस्पताल में भर्ती है। बुधवार रात शहर के नजदीक जंगल में मिली बच्चे की लाश के मामले में उसकी मां पर ही संदेह जताया जा रहा है। बताया जाता है कि कल सुबह लगभग 7:00 बजे मालती चौहान अपने बेटे शिवा को अस्पताल जाने के नाम पर लेकर निकली और फिर ना वो लौटी ना उसका बच्चा शिवा जिंदा वापस घर लौट सका। जंगल में मिली शिवा की लाश को देखकर पुलिस ने पाया कि उसकी हत्या कर दी गई है। दादर खरमोरा गोकुल नगर और आसपास की अन्य बस्तियों में पुलिस सक्रिय होकर किसी के गायब बच्चों के विषय में जानकारी हासिल करती रही और मृत बच्चे का फोटो दिखाकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जाता रहा। अंततः पुलिस को सफलता मिली।पता चला कि खरमोरा निवासी गणेश और मालती चौहान रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं इनका ही एक बेटा शिव चौहान है जिसका शव जंगल में पाया गया। पड़ोसियों से पता चला है कि मालती चौहान कल यानी बुधवार की सुबह 7:00 बजे अपने बेटे शिवा को पड़ोसियों से यह कह कर घर से निकली थी कि वह अस्पताल जा रही है जहां उसका पति पिछले चार दिनों से भर्ती है। पड़ोसियों से मिली जानकारी और मालती के घर में ताला बंद होने और उसके गायब रहने के कारण पुलिस को संदेह है कि मालती या तो स्वयं अपने बेटे की कातिल है अथवा उसे यह पता है की शिवा को आखिर मारा किसने।बहरहाल महिला के संबंध में जानकारी मिलने के बाद ही शिवा की मौत के राज पर से पर्दा उठ सकेगा। पुलिस की अलग-अलग टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…| ‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क