चाइल्ड पोर्नोग्राफी: बच्चों का अश्लील वीडियो व फोटो सोशल…- भारत संपर्क

0

चाइल्ड पोर्नोग्राफी: बच्चों का अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में किया अपलोड, 2 युवक गिरफ्तार

कोरबा। चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। बच्चों का अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने सौरभ साव पिता चैतन्य प्रसाद निवासी लालू राम कॉलोनी टीपी नगर और जयप्रकाश कंवर पिता किताब सिंह कंवर निवासी बिझरा नगोई बछेरा थाना कटघोरा को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना चौकी को निर्देश दिया गया था कि अपराधों पर त्वरित कार्यवाही की जाए। भारत सरकार, गृह मंत्रालय के एन.सी.आर.बी. शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित साइबर टिप लाइन पर कोरबा पुलिस के द्वारा 13 शिकायतो पर कार्यवाही करते हुए 02 को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने महिलाओं व बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड किया था। पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से चाइल्ड पोर्नोग्राफी के 13 मामले प्राप्त हुए थे। जिस पर सायबर सेल कोरबा से थाना को प्राप्त सायबर टीप लाइन की विवेचना की गई। इस दौरान घटना में प्रयुक्त हुए मोबाइल नंबर की जानकारी लेकर धारकों की पतासाजी किया गया। इस क्रम में थाना सिविल लाइन रामपुर के द्वारा लालू राम कॉलोनी टीपी नगर कोरबा निवासी सौरभ साव व थाना कटघोरा के द्वारा ग्राम नागोई बछेरा थाना कटघोरा निवासी जयप्रकाश कंवर को उनके घर से दबोचा गया। पूछताछ करने पर सौरभ साव द्वारा सोशल मीडिया ऐप से महिला एवं बच्चों से संबंधी अश्लील वीडियो तथा जयप्रकाश कंवर द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्रॉफी से संबंधित फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करना पाया गया। पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्रॉफी के अपराध में दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पकड़े गए आरोपी सौरभ साव के विरूद्ध अपराध क्रमांक 96/24 धारा 67, 67 बी, आईटी एक्ट एवं दूसरे आरोपी जयप्रकाश कंवर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 101/24 धारा 67, 67 बी आईटी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क| आम से बनने वाली ये 4 ड्रिंक गर्मियों का मजा कर देंगी दोगुना| यूरोप में दम दिखाने के बाद लौटे भारत के युवा फुटबॉलर्स, ऑस्ट्रियाई राजदूत न… – भारत संपर्क| 835 करोड़ी ‘रामायण’ में ‘हनुमान’ बनना सनी देओल के लिए है चैलेंजिंग, बोले: मुझे… – भारत संपर्क