“शिशु संरक्षण माह” विटामिन-ए अनुपूरक कार्यक्रम का हुआ…- भारत संपर्क

0
“शिशु संरक्षण माह” विटामिन-ए अनुपूरक कार्यक्रम का हुआ…- भारत संपर्क

बिलासपुर,  स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 जनवरी से 21 फरवरी 2025 तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस माह में छोटे बच्चों को कुपोषण से बचाव के लिए विटिमिन ए की खुराक दी जाएगी। शिशु संरक्षण माह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी द्वारा किया गया।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजकिशोर नगर में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के नियमित टीकाकरण, कुपोषण से बचाव एवं गर्भवती माताओं में होने वाली खून की कमी को दूर करने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई व आयरन गोली के सेवन के महत्व के विषय में बताया गया। उक्त क्रम में शिशु संरक्षण माह के दौरान जिले में 09 माह से 5 वर्ष तक के 1.77.432 बच्चों को विटामिन ए की खुराक एवं 6 माह से 5 वर्ष तक के 1,87,870 बच्चो को सप्ताह में 2 बार आयरन सिरप दिया जावेगा। गर्भवती माता के लिए प्रतिदिन 1 आयरन टेबलेट प्रथम तिमाह के पश्चात दिया जावेगा। साथ ही नियमित टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों को टीके, 5 वर्ष तक के बच्चो का वजन कराकर अति कुपोषित बच्चों का पोषण पुर्नवास केन्द्र में उपचार किया जायेगा। शुभारंभ कार्यक्रम में डॉ. प्रभात श्रीवास्तव आईएमए अध्यक्ष, डॉ. मनोज सैमुअल प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. बी. के. वैष्णय, जिला मलेरिया अधिकारी, सुश्री प्युली मजूमदार जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्रीमती एस.आर. राम बीईटीओ, डॉ. टारजन आदिले, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, एवं श्री अमित स्काट, प्रभारी आरएमएनसीएचए / डीपीएचएन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी द्वारा जिले के अभिभावको से अपील की गई है कि वे अपने और अपने आसपास के 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण जनित बीमारियों से बचाने के लिये अपने बच्चों को नजदीक के शासकीय अस्पताल / टीकाकरण सत्र में ले जाकर विटामिन ए तथा आयरन सिरप का घोल आवश्यक रूप से पिलाएं साथ ही टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण अवश्य करायें।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs ENG: गौतम गंभीर पर 11 साल का दबाव, इंग्लैंड से हारना मना है – भारत संपर्क| अनजान ऑटो ड्राइवर तो मसीहा बन गया…लेकिन सैफ के अपने ही 2 ‘रक्षकों’ ने किया… – भारत संपर्क| UPSC Civil Services Exam 2025 Notification: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 का…| इस नियम के लागू होते ही UP में महंगी हो जाएगी बिजली, बड़े बदलाव की तैयारी म… – भारत संपर्क| बिहार में बेखौफ मनचले! ऑटो में बैठी लड़कियों से छेड़खानी, विरोध किया तो…