बचपन का ‘दर्द’ और बनी कॉलगर्ल…जिसने भी की जबरदस्ती उसको मार डाला; 7 खून करने वाली… – भारत संपर्क

0
बचपन का ‘दर्द’ और बनी कॉलगर्ल…जिसने भी की जबरदस्ती उसको मार डाला; 7 खून करने वाली… – भारत संपर्क
बचपन का 'दर्द' और बनी कॉलगर्ल...जिसने भी की जबरदस्ती उसको मार डाला; 7 खून करने वाली सीरियल किलर

एलीन वुर्नोस.

अमेरिका की पहली महिला सीरियल किलर, जिसे सजा-ए-मौत मिलने के बाद साल 2002 में लीथल इंजेक्शन देकर मार डाला गया था. उसके कई अनसुने किस्से अक्सर सुनने में आते रहते हैं. लेकिन आज हम आपको उसके उस इंटरव्यू की बातें बताएंगे जो उसकी मौत से ठीक पहले लिया गया था. हैरत की बात ये है कि इंटरव्यू के समय उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी और न ही अपने जुर्म का कोई पछतावा उसे था. उसने हंसते हुए कहा कि वो अपनी मौत के लिए पहले से ही तैयार थी. कौन थी वो महिला और क्या था ये पूरा मामला चलिए जानते हैं…

नाम एलीन वुर्नोस… एलीन एक एक सेक्स वर्कर थी, जिसे 1989 और 1990 के बीच सात पुरुषों की हत्या का दोषी पाया गया. 1991 में उसे गिरफ्तार किया गया. इतने मर्डर करने के बाद उसे “डेमसेल ऑफ डेथ” के नाम से भी बुलाया जाने लगा. लेकिन एलीन का कहना था कि उसने वो सभी हत्याएं सेल्फ डिफेंस में की थीं. कोर्ट में मामला चला. जनवरी 1992 में रिचर्ड मैलोरी की गोली मारकर हत्या करने का दोषी ठहराया गया और बाद में उसने छह और हत्याओं की बात खुद ही कबूल कर ली. जिसके बाद एलीन को मौत की सजा सुनाई गई और 9 अक्टूबर, 2002 को उसे घातक इंजेक्शन (लीथल इंजेक्शन) देकर मार डाला गया.

Mirror के मुताबिक, एलीन ब्राडफोर्ड काउंटी स्थित फ्लोरिडा स्टेट जेल में बंद थी. जब भी उसे कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जाता तो वह हमेशा यही कहती कि
उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. उसने कहा, ”मैंने उन लोगों को मार डाला. क्योंकि उनमें से किसी ने मेरे साथ रेप किया था तो किसी ने रेप की कोशिश की थी. मुझे अब जिंदा रखने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अगर मुझे जिंदा रखा गया तो मैं फिर से किसी की हत्या कर दूंगी.”

ये भी पढ़ें

बचपन के बुरे हादसों से दिमाग पर पड़ा बुरा असर

बता दें, एलिन जब मां के गर्भ में थी तभी उसके माता-पिता के संबंधों में खटास आ गई थी और वो दोनों अलग हो गए. एलीन जब चार साल की हुई तब उसे और उसके भाई को दादा-दादी ने पाला. एलीन ने हाईस्कूल की पढ़ाई करने के बाद आगे एडमिशन लिया. लेकिन वहां एक दिन स्कूल के दोस्तों ने उसके साथ गैंगरेप किया. जिसके बाद उसने स्कूल ही छोड़ दिया. स्कूली छात्रों द्वारा 14 साल की उम्र में अंजाम दी गई उस गैंगरेप की घटना से पहले भी छह साल की उम्र में एलीन यौन-हिंसा का शिकार हो चुकी थी. ऐसे ऐसी घटनाएं थीं जिसके चलते एलीन के दिमाग में बुरा असर पड़ा था. इसके बाद वो कॉलगर्ल बन गई थी.

मौत की सजा दिए जाने से पहले इंटरव्यू

मौत की सजा दिए जाने से कुछ ही घंटे पहले, एलीन ने फिल्म निर्माता निक ब्रूमफील्ड से बातचीत की थी. वही निक ब्रूमफील्ड जो एलीन के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री बना रही थीं. इस डॉक्यूमेंट्री का नाम था ‘एलीन: लाइफ एंड डेथ ऑफ ए सीरियल किलर’. इस इंटरव्यू का वीडियो भी सामने आया, जिसमें एलीन काफी खुश नजर आई. उसने निक को बताया कि मैं जेल के अंदर अपनी मौत की तैयारी कर रही हूं. उसने बताया, ”मैं यहां ठीक हूं. सब सही है. लेकिन यहां कुछ लोग हैं जो मुझे पसंद नहीं करते. इसलिए वो मेरे साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते हैं.”

जेल में अकेले समय बिताती थी एलीन

निक ने तब सीरियल किलर से पूछा कि क्या उसने जेल में कोई दोस्त बनाया है? इस पर एलीन ने कहा कि वो जेल में अकेले ही समय बिताती है. उसने स्मोकिंग भी छोड़ दी है, ताकि उसे सिगरेट लेने के लिए जेल के बाहर न जाना पड़ जाए. मैं सेल के अंदर 24 घंटे बिताती हूं. यहीं पर टीवी देखती हूं, बाइबल पढ़ती हूं, इधर-उधर बैठती हूं, कभी लेटर लिख लेती हूं, कभी अपने पुराने दिनों को याद करती हूं. अब मैं अपनी मौत के लिए बिल्कुल तैयार हूं.” इंटरव्यू में हालांकि एलीन ने ये भी कहा कि वो अपने अंदर दबे आंसुओं को एक बार खुलकर बाहर निकालना चाहती है, ताकि जब उसे लीथल इंजेक्शन लगाया जाए तो वो उस समय बस वो हंसती रहे. क्योंकि उसने कुछ गलत नहीं किया. बता दें, एलीन पर बनी ये डॉक्यूमेंट्री साल 2003 में आई थी.

मौत की सजा दिए जाने से पहले एलीन ने अंतिम भोजन लेने से भी इनकार कर दिया था. बस उसने ब्लैक कॉफी पी. फांसी कक्ष में रहते हुए, वह गवाहों को देखकर मुस्कुराई, और उन हत्याओं के लिए कोई पछतावा नहीं दिखाया जिनके लिए उसे दोषी ठहराया गया था.

मौत से पहले एलीन का आखिरी बयान

एलीन का मौत से पहले आखिरी बयान था, ”मैं इस समय एक नौका पर सवार हूं वो भी एक भारी पत्थर के साथ. वहीं से मैं प्रभू यीशू के पास वापस लौट रही हूं. मैं अब हमेशा के लिए आजाद हो गई हूं. लेकिन मैं फिर लौटूंगी और जरूर वापस लौटूंगी.”

2004 में एक साक्षात्कार के दौरान, एलीन का इंटरव्यू लेने वाली निक ब्रूमफील्ड ने उसके बारे में कुछ बातें बताईं. कहा, ”मैंने इतना भयानक कृत्य करने वाली उस सीरियल किलर में कहीं न कहीं मानवता देखी. मुझे लगता है गुस्सा उसके अंदर तभी से पनपना शुरू हो गया था जब वह बच्ची थी और उसके साथ गलत हुआ था. वो बाद में कॉल गर्ल बनी. वहां भी उसके कुछ बुरे हादसे हुए. जिस कारण बचपन से उसके अंदर पनप रहा गुस्सा एक दिन अचानक फूट गया और वह सीरियल किलर बन गई.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क| निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क,…- भारत संपर्क| ट्रक संचालन में झेलना पड़ रहा भारी आर्थिक घाटा, भाड़ा दर में…- भारत संपर्क