बच्चे लाठी खा रहे और सीएम को कोई फर्क नहीं पड़ रहा… BPSC के अभ्यर्थियों…

0
बच्चे लाठी खा रहे और सीएम को कोई फर्क नहीं पड़ रहा… BPSC के अभ्यर्थियों…
बच्चे लाठी खा रहे और सीएम को कोई फर्क नहीं पड़ रहा... BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज से भड़के तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार.

बिहार में बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं. वहीं, धरना दे रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किए जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहारवासी ही नहीं बल्कि देशवासी भी मान रहे है कि बिहार में कोई सरकार नहीं है. खराब सरकार को भूल जाएं, यहां औसत गवर्नेंस नहीं है.

उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार है या नहीं, पहले इस पर चर्चा हो. यह जनता की सरकार है या फिर लाठी-डंडे वाली सरकार है या भ्रष्ट अधिकारियों की सरकार है. अगर सरकार है, तो यह सरकार चला कौन रहा है? क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार होश में नहीं हैं.

ये भी पढ़ें

बच्चे लाठी खा रहे, सीएम को कोई फर्क नहीं पड़ रहा: तेजस्वी

उन्होंने कहा कि जहां बच्चे लाठी-डंडा खा रहे हैं. यहां सीने पर लाठियों के दाग हैं. वे घायल हो चुके हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. लोगों के आंख में आंसू हैं. यह देखकर उनकी अंतरात्मा को कोई फर्क नहीं पड़ता है. कोई दुख नहीं है.

उन्होंने कहा कि यही 17 महीने जब हमलोगों की सरकार थी. यही युवाओं के चेहरे पर खुशी थी. कोई पेपर लीक नहीं हुआ. पांच लाख लोगों को नौकरी मिला. आज की सरकार में नवयुवकों की आंखों में आंसू हैं. पीठ पर लाठी का दाग है. सिर फूटा हुआ है. ये एनडीए की सरकार है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश के 20 बरस से मुख्यमंत्री छात्रों व परीक्षार्थियों को अपने अधीन पुलिस और अधिकारियों से थप्पड़ से लेकर लाठी-डंडों से पीटवा कर युवक-युवतियों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक पीड़ा पहुंचा रहे है.

सीएम की चुप्पी पर तेजस्वी यादव का हमला

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी घटना पर सदन में, सचिवालय में या प्रेस में एक शब्द भी कार्रवाई का, अनुयोजन का, प्रयोजन का या संवेदना का अपने मुखारविंद से व्यक्त भी नहीं कर पा रहे है. प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता फैली हुई है। जनता से विमुख एक गिरोह सरकार चला रहा है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के इनके वरीय सहयोगी उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, माता सीता तथा महिला कलाकार को सरेआम मंच पर अपमानित कर रहे है. बापू के सात सामाजिक पापों के पर्चे चिपकवाकर झूठी चर्चा बटोरने खुद बापू के अपमान पर चुप्पी ओढ़ सामाजिक पाप अर्जित कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अवैध शराब के खिलाफ सीपत पुलिस की कार्रवाई, 40 पाव देशी शराब…- भारत संपर्क| OpenAI और Google को टक्कर देने आया Microsoft का Copilot Mode – भारत संपर्क| धरमजयगढ़ में बर्तन दुकान चोरी का खुलासा; CCTV फुटेज से पकड़ाया आरोपी, माल बरामद – भारत संपर्क न्यूज़ …| व्ही रामाराव बनाए गए छत्तीसगढ़ प्रदेश तेलुगु महासंघम के…- भारत संपर्क| Viral Video: इसे कहते हैं ‘इंस्टेंट कर्मा’! लोगों को भिगोते हुए निकली कार, फिर जो हुआ