बच्चों पर भूत प्रेत का साया, जा सकती है जान… तांत्रिक ने डर दिखा डॉक्टर स… – भारत संपर्क

0
बच्चों पर भूत प्रेत का साया, जा सकती है जान… तांत्रिक ने डर दिखा डॉक्टर स… – भारत संपर्क

डॉक्टर दंपत्ति से ठगी का आरोपी अब्दुल सोहेल
मध्य प्रदेश के भोपाल में जालसाजों ने एक डॉक्टर दंपत्ति के साथ ठगी की है. जालसाजों ने डॉक्टर और उनकी पत्नी को बताया कि उनके बेटे के सिर पर प्रेत बाधा है. कभी भी उसकी जान जा सकती है. यह सुनते ही डॉक्टर दंपत्ति डर गए और जालसाजों के कहने पर 51 तोला सोना और 31 लाख रुपये लुटा बैठे. हालांकि बाद में ठगी का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दी. इसके बाद भोपाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक जालसाज को अरेस्ट किया है.
वहीं दूसरे जालसाज की तलाश कराई जा रही है. पुलिस ने उनके पास से अब तक 33.3 तोला सोना जब्त भी कर लिया है. वहीं बाकी माल की रिकवरी के लिए दबिश तेज कर दी है. मामला भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक 110 ओल्ड अशोका गार्डन ने रहने वाली मीरा पिप्पल ने शिकायत दी है. बताया कि उनके पति डॉ. हरीराम पिप्पल डॉक्टर हैं और खुदका अस्पताल संचालित करते है. मीरा के मुताबिक उनके छोटे बेटे का हाल ही में तीन बार एक्सिडेंट हो गया.
झांसा दे कर की ठगी
ऐसे में उनके जानने वाले अब्दुल सोहेल से उन्हें सलाह दी कि वह किसी तांत्रिक को दिखाएं. उसने बताया कि वह खुद भी तंत्र मंत्र करते हैं और वह उनके बच्चे की समस्या का समाधान कर सकते हैं. इसके बाद सोहेल ने अपने साथी फराज को बुलाया और फिर तांत्रिक क्रिया की आड़ में डॉक्टर दंपत्ति से घर में रखा सोना और नगदी एक बैग में रखवाया और मौका देखकर वहां से फरार हो गए. मीरा पिप्पल ने ठगी का एहसास होने पर अशोका गार्डन थाने में शिकायत दी.
ये भी पढ़ें

इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने नाकाबंदी की और सुराग के सहारे आरोपियों का पीछा करते हुए उन्हें दबोच लिया. मुख्य आरोपी की पहचान ऐशबाग थाना क्षेत्र के सोनिया गांधी कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय अब्दुल सोहेल के रूप में हुई. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने डॉक्टर दंपत्ति से थोडा थोडा करके 50 तोला सोना एवं लगभग 31 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए हैं.
दूसरे जालसाज की तलाश में जुटी पुलिस
उसने बताया कि रुपया तो उन लोगों ने खर्च कर दिया है, लेकिन सोना मुथुट फाइनेंस बैंक में गरिवी रखा है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को बैंक में ले जाकर गिरवी रखा सोना जब्त कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के घर से भी सोने की 2 चेन बरामद की है. अब पुलिस सोहेल के साथी फराज की तलाश में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा ये बल्लेबाज, मंडराया 5 साल के बैन का खतरा – भारत संपर्क| Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क| महिलाओं ने करू भात खाकर रखा तीज व्रत, पति की दीर्घायु के लिए…- भारत संपर्क| श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिवस शिव-सती चरित्र का सुनाया गया…- भारत संपर्क| Viral: 5 घंटे का काम, मन हो तो 7 घंटे… ऐसे बॉस को पाने के लिए लोग पूछ रहे- कौन से…