हरे भरे कल के सपने के साथ बच्चे बना रहे सीड बॉल- भारत संपर्क

पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए टीम मानवता के नन्हे मुन्ने बच्चो के द्वारा अपने ही द्वारा खाएं हुए बीज को अच्छे से सुखाकर आज करीब 230 बीज बाल (seed ball) बनाया गया । मोबाइल और आधुनिक जीवन के बीच बच्चो को मिट्टी से जोड़ने का ये अनुभव बढ़िया रहा ।। इन बीज बम को जल्द ही आसपास के नदी तालाब के किनारे संरक्षित जगह पर फेक दिया जायेगा ताकि ये बीज बम (seed ball)जल्द पौधे का रूप ले सके । टीम मानवता पर्यावरण संरक्षण के लिए अब बच्चो को ही लेकर काम करना शुरु कर दी है ताकि बच्चे आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा संदेश दे सके ।। आज के सेवा कार्य में आभियान ठाकुर, अनुनय ठाकुर, सौरभ ध्रुव, सूर्यांश श्रीवास, शौर्य देवांगन,रिया, आयुष रहे।।
error: Content is protected !!