दूसरे धर्म के बच्चों को नहीं दी जाएगी मजहबी तालीम, ऐसा किया तो होगी सजा | G… – भारत संपर्क

मदरसे को लेकर बड़ी कार्रवाई
मध्य प्रदेश में मदरसों को लेकर हंगामा मचा हुआ है. सरकार ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को आदेश जारी किया था कि मदरसों की जांच पड़ताल की जाए. जांच करने के बीच श्योपुर जिले के 56 मदरसे बंद भी किए गए थे. मगर अब सरकार ने आदेश जारी किया है, जिसमें लिखा है कि गैर मुस्लिम बच्चों को मज़हबी तालीम देना गैर कानूनी है. UP के बाद अब मध्य प्रदेश में भी सरकार मदरसों को लेकर काफ़ी सख़्त नज़र आ रही है. मदरसों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है.
अब गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शुक्रवार को स्कूली शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया, जिसमें लिखा कि गैर मुस्लिम बच्चों को मज़हबी तालीम देना अब गैर-कानूनी होगा. किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि के लिए अभिभावक की लिखित मंजूरी अनिवार्य होगी. शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में संविधान की धारा 28 (3) का हवाला भी दिया है. दरअसल, सरकार को इसे लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा दिए जाने को लेकर राष्ट्रीय बाल आयोग ने भी चिंता जताई थी. अब स्कूल शिक्षा विभाग ने भौतिक सत्यापन के लिए निर्देश दिए हैं.
मंत्री विश्वास सारंग ने क्या कहा?
गैर मुस्लिम बच्चों को ऐसी शिक्षा देने वाले मदरसे बंद करवाएंगे. दूसरे धर्म के बच्चों को दूसरे धर्म की पढ़ाई क्यों करवाई जा रही है, यह नैतिक रूप से भी गलत है और कानूनन रूप से भी गलत है. कांग्रेस सरकार के फैसले विरोध कर रही है. यहां उसकी तुष्टिकरण की मानसिकता साफ झलक रही है. सरकार ने सही फैसला लिया है. गैर मुसलिम बच्चों को ऐसी शिक्षा देने वाले मदरसे बंद करवाएंगे. हालांकि, इसे लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद ने आरोप लगाया है कि सरकार सिर्फ़ और सिर्फ़ मदरसों के नाम पर मुस्लिमों को टारगेट कर रही है.
कोई भी अभिभावक जब अपने बच्चे का दाख़िला किसी भी स्कूल में करवाता है तो पहले वो तरह की जांच-पड़ताल करता है, उसके बाद ही अपने बच्चे को वहां पढ़ने के लिए भेजता है. ऐसे में कोई भी ज़बरदस्ती नहीं जाता है. अगर कोई ज़बरदस्ती कर रहा है तो वो भी ग़लत है. देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ,मुंशी प्रेम चंद्र सहित कई बड़ी हस्तियां मदरसों से पढ़ी है. मध्य प्रदेश में कुल 1660 मदरसे हैं, जिसे लेकर जांच भी चल रही है. हाल ही में 56 मदरसे बंद भी हुए है. अनुदान से लेकर ग़ैर मुस्लिम बच्चों को ज़बरदस्ती पढ़ाने को लेकर भी जांच चल रही है.