घर के अनाज में डाली सल्फास, बच्चों ने चूरन समझकर खा ली…एक मासूम की मौत | … – भारत संपर्क

0
घर के अनाज में डाली सल्फास, बच्चों ने चूरन समझकर खा ली…एक मासूम की मौत | … – भारत संपर्क

बच्चों ने चूरन समझकर खा लिया सल्फास
कहते हैं की बच्चों पर बहुत ध्यान देना पड़ता है. उनकी बढ़ती उम्र में हर बात का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि कई बार एक छोटी सी लापरवाही बड़ी मुसीबत खड़ी कर देती है. कई बार तो थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा भी हो सकती है. एक ऐसा ही मामला सामने आया उत्तर प्रदेश के बदायूं से.
यूपी के बदायूं में एक छोटी सी लापरवाही से एक मासूम की जान चली गई, वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. बदायूं के फैजगंज के बेहटा थाना क्षेत्र के धुरेकी निवासी सईद अहमद ने गेहूं को कुठिया में स्टोर किया था जिसमें उन्होंने कीड़े से बचाने के लिए सल्फास की गोलियों की पुड़िया डाल रखी थी. पाउडर पुड़िया से निकल रहा था. इसी बीच पास में ही खेल रहा सईद का बेटा जैद, दो साल की बेटी अनाबिया और पड़ोसी राकेश का बेटा रामा और तीन साल की बेटी संध्या खेल रहे थे.
खेल-खेल में खा लिया सल्फास
बच्चों ने खेल-खेल में सल्फास की गोलियों का पाउडर चूरन समझकर चाट लिया. कुछ ही देर में बच्चों की हालत बिगड़ गई. उन्हें उल्टियां होने लगी. बच्चों की हालत देखकर परिजनों में बवाल मच गया. बच्चों के एक के बाद एक बेहोश होने से परिजन घबरा गए, तभी बच्चों के पास पड़ी सल्फास की गोलियों से बने पाउडर की पुडिया पर परिजनों का ध्यान गया तो उन्हें सारा माजरा समझ आ गया. फिर परिजन बच्चों को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे.
एक बच्चे की हो गई मौत
यहां पर डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर पेट साफ करवाया. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में उपचार चला. जहां देर शाम जैद और अनाबिया को उनके परिजन डिस्चार्ज कराकर घर ले गए. जहां जैद ने दम तोड़ दिया हैं. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हैं. एक छोटी सी लापरवाही के कारण इतने बड़े हादसे से परिजन सदमे में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अवैध रूप से शराब बेचते 9 गिरफ्तार- भारत संपर्क| 40 की उम्र में क्यों जा रहीं नौकरी? इस बड़ी कंपनी के CEO ने बताया| रोहित शर्मा के नाम पर रखा गया इस स्टेडियम के स्टैंड का नाम, IPL 2025 के बीच… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस की जरूरत खत्म – भारत संपर्क न्यूज़ …| सनी देओल की ‘जाट’ का हो रहा बंटाधार… फ्लॉप से बचना है तो करनी होगी इतनी कमाई – भारत संपर्क