लोडेड रायफल से खेल रहे थे बच्चे, छीनाझपटी में चली गोली… 12 साल के मासूम क… – भारत संपर्क

0
लोडेड रायफल से खेल रहे थे बच्चे, छीनाझपटी में चली गोली… 12 साल के मासूम क… – भारत संपर्क

12 साल के बच्चे की मौत
लखनऊ के एक घर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक 12 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में रायफल से गोली लगने से बच्चे की मौत हो गई. उसके मामा ने लोडेड रायफल घर में रखी हुई थी. इसी बीच दो बच्चों के हाथ में राइफल लग गई और बच्चों में छीना-झपटी होने लगी. तभी फायरिंग हुई और एक बच्चे के पेट में गोली लग गई.
घर में जैसे ही गोली चलने की आवाज आई तो परिवार में अफरा-तफरी मच गई. परिवार वाले आनन-फानन में बच्चे को लेकर लोकबंधु अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे केजीएमयू रेफर कर दिया. वहां के डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसी बीच, बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
लाइसेंसी रायफल से चल गई गोली
दरअसल, सेना के जवान बलबीर सिंह कृष्णा नगर के प्रेमनगर में किराए का मकान लिया था, वो ड्यूटी पर तैनात हैं. उन्होंने अपनी पत्नी, दो बेटी नीतू, रेनू और एक बेटे शिवा को यहां रखा था. शिवा के मामा संजय अपने बेटे दिव्य को लेकर 4 जुलाई को प्रेमनगर आए थे. गार्ड की नौकरी के लिए वो अपने साथ लाइसेंसी रायफल भी लाए थे. घर में रायफल रखी थी, वो लोडेड थी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रविवार की शाम करीब 6 बजे संजय सब्जी लेने मार्केट चले गए. घर में शिवा और दिव्य खेल रहे थे, तभी शिवा ने रायफल उठा ली. दिव्य ने रायफल वापस रखने को कहा और इस बात को लेकर दोनों में रायफल की छीना-झपटी शुरू हो गई. इसी दौरान ट्रिगर दबा और फायरिंग हो गई. गोली सीधे शिवा के पेट में लगी. वो वहीं गिरकर तड़पने लगा. गोली की आवाज सुनकर शिवा की दोनों बहनें नीतू और रेनू पहुंचीं और दोनों भाई की हालत देखकर घबरा गईं. आसपास के लोगों की मदद से बच्चे को लोकबंधु अस्पताल लाया गया. बाद में केजीएमयू के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क| बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जाएगा प्रकाश पुरब — भारत संपर्क