न्यू ईयर पार्टी से पीकर आए बच्चे पता चलेगा मिनटों में, अभी ऑर्डर करें अल्कोहल… – भारत संपर्क

0
न्यू ईयर पार्टी से पीकर आए बच्चे पता चलेगा मिनटों में, अभी ऑर्डर करें अल्कोहल… – भारत संपर्क

नया साल सेलेब्रेट करने का तरीका सबका अपना अलग-अलग होता है. कुछ लोग घर में बैठकर गाजर का हल्वा बनाकर खाते हैं तो कई लोग बाहर पार्टी करने जाते हैं. ऐसे में अगर आपके बच्चे घर पर शराब पीकर आते हैं तो आप घर में दरवाजे पर ही चेक कर सकते हैं कि उन्होंने शराब पी है कि नहीं. इसके लिए बस आपको एक छोटी सी अल्कोहल टेस्टिंग मशीन चाहिए होगी. ये आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 2 हजार रुपये से कम में मिल जाएगी.

AROTEC पोर्टेबल अल्कोहल डिटेक्टर

इस मशीन को आप पर्सनल और प्रोफेशन यूज के लिए खरीद सकते हैं. इसमें आपको छोटी सी डिस्प्ले मिलती है. ये ब्लड अल्कोहल कंटेंट को चेक कर सकता है. ये एक स्क्रीनिंग डिवाइस है जो किसी भी शख्स की सांस को चेक कर सकता है और बता सकता है कि उसने शराब पी है या नहीं. अमेजन पर ये आपको 40 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,799 रुपये में मिल रही है.

Robustt Alcohol Tester

इस मशीन की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे माउथ पर टच नहीं करना पड़ता है. इसमें भी आपको एलसीडी डिस्प्ले भी मिलती है. इसे आप अमेजन से 57 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,410 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

STHIRA Alcohol Testing Machine

ये यूएसबी चार्जेबल पोर्टेबल डिवाइस है. इसे आप घर में आसानी से यूज कर सकते हैं. 4 सेकंड की हवा फूंकनी पड़ेगी. इसके बाद आपके सामने सही रिजल्ट आ जाएगा. यूज करने से 10 सकेंड पहले उसे सेनेटाइज करना जरूरी होता है. ये डिवाइस आपको डिस्काउंट के साथ केवल 1,499 रुपये में मिल रही है.

High Sensitivity स्मार्ट अल्कोहल टेस्टर

वैसे इस मशीन की ओरजिनल कीमत 2,999 रुपये है लेकिन आप इसे डिस्काउंट के साथ केवल 898 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टेस्टर मशीन में आपको और भी कई फीचर्स मिल रहे हैं. जिनके जरिए इस यूज करना आसान हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फैटी लिवर की बढ़ गई है दिक्कत, एक्सपर्ट ने बताया खाना शुरू कर दें ये सीड्स| बिना शादी के भी लिव-इन में रह सकते हैं कपल, एमपी हाई कोर्ट का फैसला – भारत संपर्क| धरती से 10000 फीट की ऊंचाई पर कैसे काम करता है Wi-Fi, Air India में इस तकनीक का… – भारत संपर्क| वसुधैव कुटुम्बकं और देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है हमारी सनातन परम्परा : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 22 राज्यों में जिसकी सत्ता, उसी के डिप्टी स्पीकर… फिर मध्य प्रदेश में कां… – भारत संपर्क