दुकानदार की आंखों में डाला मिर्च पाउडर, सोना लूटकर भाग रहा था बदमाश, लोगों … – भारत संपर्क

0
दुकानदार की आंखों में डाला मिर्च पाउडर, सोना लूटकर भाग रहा था बदमाश, लोगों … – भारत संपर्क

लोगों ने की पिटाई
एक ज्वेलरी शॉप में शनिवार की रात एक बदमाश ने दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि वह अपनी कोशिश में नाकाम रहा. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई. घटना के बाद लुटेरे ने मौके से भागने की भी कोशिश की, लेकिन दुकानदार और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उसकी खूब पिटाई लगाई. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल ये मामला मध्य प्रदेश के रीवा से सामने आया है, जहां के रीवा शहर के विश्विद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत नीम चौराहे में रूद्राक्ष ज्वेलर्स के नाम से एक दुकान है, जिसके संचालक सतीश कुमार सोनी फोर्ट रोड निवासी हैं. दुकानदार ने बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े 9 बजे वो दुकान में बैठे थे. तभी एक युवक बाइक से हेलमेट लगाए हुए पहुंचा और ज्वेलरी खरीदने की बात कहने लगा.
बैग से निकाला मिर्च पाउडर
इस पर दुकानदार उसे झुमके, कान की बाली, अंगूठी समेत और आभूषण दिखाने लगा. हेलमेट लगाए हुए बदमाश दुकान संचालक का ध्यान भटकाता रहा और इसी बीच मौका मिलते ही उसने संचालक पर बैग से मिर्च पाउडर निकालकर छिड़क दिया. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गनीमत रही कि संचालक का सिर दूसरी तरफ था, जिसके चलते मिर्ची आंख में नहीं गई.
पुलिस ने हिरासत में लिया
बदमाश की नियत को भापते हुए दुकानदार ने उसका पीछा किया और गेट के बाहर ही बाकी व्यापारी समेत अन्य लोगों ने घेराबंदी करते हुए बदमाश को पकड़ लिया. इसके बाद बदमाश की जमकर पिटाई की गई. बदमाश अपने आप को नेहरू नगर का सोनी बता रहा था, जो बाइक में लगी नंबर प्लेट को ढके हुए था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को हिरासत में ले लिया है. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट- शादाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK में अचानक हुई नए खिलाड़ी की एंट्री, 81 मैच में ठोक चुका 123 छक्के – भारत संपर्क| कर्व्ड डिस्प्ले वाला Infinix Note 50s 5G+ लॉन्च, 64MP कैमरा के साथ मिलेंगे AI… – भारत संपर्क| खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लिए छत्तीसगढ़ मलखंब टीम का चयन…- भारत संपर्क| पूर्व एल्डरमैन ने 50 हजार लेकर महिला के साथ आठ बार किया…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में फैशन शिक्षा को नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …