डिप्लोमेसी में कमजोर पड़ रहे चीन और अमेरिका, भारत और इस मुस्लिम देश की हुई तरक्की |… – भारत संपर्क

0
डिप्लोमेसी में कमजोर पड़ रहे चीन और अमेरिका, भारत और इस मुस्लिम देश की हुई तरक्की |… – भारत संपर्क
डिप्लोमेसी में कमजोर पड़ रहे चीन और अमेरिका, भारत और इस मुस्लिम देश की हुई तरक्की

आकड़ो के मुताबिक भारत ने 2021 के बाद 11 डिप्लोमेसी पदों को जोड़ा है. Image Credit source: G20

भारत बहुत तेजी से विश्व के हर क्षेत्र में एक बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है. डिप्लोमेसी में भी भारत की धाक जम रही है. लोवी इंस्टीट्यूट के ग्लोबल डिप्लोमेसी इंडेक्स के मुताबिक भारत दुनिया के देशों में सबसे तेजी से अपने राजनयिक नेटवर्क का विस्तार करने वाला देश बन गया है. आंकड़ों के मुताबिक भारत ने 2021 के बाद 11 डिप्लोमेसी मिशन को जोड़ा है. नए भारतीय राजनयिक मिशन में से लगभग तीन-चौथाई (8) अफ्रीका में हैं, ये आंकड़ा अफ्रीकी देशों के साथ भारत के बढ़ते आर्थिक संबंधों और खुद को वैश्विक दक्षिण के नेता के रूप में स्थापित करने की भारत की महत्वाकांक्षा को जाहिर करता है.

भारत के राजनयिक मिशन अफ्रीका, एशिया और यूरोप में सबसे ज्यादा फैले हैं और इस वक्त भारत का प्रतिनिधित्व एशिया, पूर्वी अफ्रीका और हिंद महासागर क्षेत्र के हर देश में है. भारत ने हाल ही के सालों में अपने ग्लोबल इंफ्लूएंस मजबूत करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. लेकिन भारत की राजनयिक नीतियों का खास केंद्र ‘नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’, ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ और SAGAR रही है. इस नीति का मकसद अपने पड़ोसी देशों के साथ हर क्षेत्र में भौतिक, डिजिटल और कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ-साथ व्यापार बढ़ाना हैं. इस लिस्ट में भारत को 194 मिशन के साथ 11वीं रैंक दी गई है. जबकी टॉप 3 में क्रमश: चीन, अमेरिका और तुर्की हैं.

तुर्की ने दिखाया अपना दम

जहां राजनयिक मिशन में चीन ने 2019 के मुकाबले दो मिशन बंद किए हैं वहीं अमेरिका भी नीचे खिसका है. इसके अलावा ग्लोबल डिप्लोमेसी इंडेक्स में तुर्की तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. लोवी इंस्टीट्यूट के 2024 ग्लोबल डिप्लोमेसी इंडेक्स के मुताबिक अफ्रीका और मध्य पूर्व में तुर्की की विदेशी पहल ने फायदा पहुंचाया है. अफ्रीका और मध्यपूर्व के देशों में तुर्की की भूमिका से उसकी कूटनीतिक शक्ति वैश्विक स्तर पर जानी जाने लगी है. तुर्की अब दुनिया के दो बड़े दिग्गज चीन और अमेरिका से एक कदम पीछे है. इंस्टीट्यूट ने अपनी रिपोर्ट में ये भी कहा तुर्की ने मध्यपूर्व के देशों में खुद को राजनयिक तौर पर तेजी से मजबूत किया है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि तुर्की के दुनिया भर में 252 राजनयिक मिशन फैले हुए हैं, जो कि चीन (274) और अमेरिका (271) से कुछ ही कम हैं.

ये भी पढ़ें

क्या है ग्लोबल डिप्लोमेसी इंडेक्स?

ग्लोबल डिप्लोमेसी इंडेक्स एक इंटरैक्टिव टूल है जो दुनिया के सबसे अहम राजनयिक नेटवर्क को मैप करता है. इसमें एशिया के 66 देश, G20, और आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) शामिल हैं. इस इंडेक्स की रेंक किसी भी देश की विदेश नीति, दूसरे देशों से संबंध के बारे में बताती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश के छोटे शहरों में भी तेजी से फैल रहा क्रिप्टो का…- भारत संपर्क| ईरकभट्टी के बच्चों की आँखों में लौटी चमक, बंद स्कूल में फिर…- भारत संपर्क| Monsoon Travel: दिल्ली से 100 किलोमीटर के दायरे में मौजूद ये झीलें मानसून में…| Viral Video: झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5…| रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक…- भारत संपर्क