चीन ने समंदर में उतारा अपना फुजियान, जानिए क्या है इसकी खासियत | China has launched… – भारत संपर्क

0
चीन ने समंदर में उतारा अपना फुजियान, जानिए क्या है इसकी खासियत | China has launched… – भारत संपर्क
चीन ने समंदर में उतारा अपना फुजियान, जानिए क्या है इसकी खासियत

चीन का सुपर करियर फुजियान(AFP)

चीन ने अपना तीसरा और सबसे एडवांस सुपर करियर समंदर में उतार दिया है. इसका नाम फुजियान रखा गया है. जानकारी के मुताबिक चीन की नौसेना में फुजियान को अगले साल शामिल कर लिया जाएगा. हालांकि तब तक इसके समुद्री ट्रायल्स होते रहेंगे. चीनी विमानवाहक युद्धपोत फुजियान का वजन 80,000 टन से भी ज्यादा है. यह अमेरिका से बाहर बना दुनिया का अत्याधुनिक और घातक एयरक्राफ्ट कैरियर है.

फुजियान एक बार में 60 से 70 लड़ाकू जेट कैरी कर सकता है. फुजियान में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एयरक्राफ्ट लॉन्च सिस्टम (EMALS) और एडवांस्ड अरेस्टिंग गियर (AAG) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस तकनीक केजरिए एक जगह पर खड़े फाइटर प्लेन को गुलेल की तरह तेज झटके से उड़ाया जा सकता है और ऊपर उड़ रहे प्लेन को बिना किसी झटके के अचानक रोका जा सकता है.अभी तक EMALS और AAG तकनीक केवल अमेरिका के गेराल्ड फोर्ड विमानवाहक पोत पर ही उपलब्ध थी. गेराल्ड फोर्ड अब तक दुनिया का सबसे बड़ा विमानवाहक युद्धपोत बना हुआ है.

तेजी से बढ़ा रहा अपनी नौसैनिक क्षमता

चीन के नए विमानवाहक युद्धपोत पर आयताकार रडार सिस्टम लगाया जाएगा, जो लंबी दूरी से आ रही मिसाइलों और फाइटर जेट्स को ट्रैक कर सकेगा.हमलावर मिसाइलों को हवा में तबाह करने के लिए HQ-10 शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम लगा सकता है . इसके अलावा छोटी दूरी पर उड़ रहे प्लेन को गिराने के लिए ऑटो कैनन भी लगाए जा सकते हैं. चीन पिछले कुछ सालों से तेजी से अपनी नौसैनिक क्षमता बढ़ा रहा है. करीब 350 युद्धपोतों और 70 से ज्यादा पनडुब्बियों के साथ उसकी नौसेना दुनिया में सबसे बड़ी हो गई है. हालांकि क्षमताओं के मामले में वह अमेरिका से पीछे है. चीन अपनी नौसेना क्षमता बढ़ाकर चीन प्रशांत महासागर, दक्षिण चीन सागर और हिंद महासागर में बसे देशों पर अपना प्रभुत्व स्थापित करना चाह रहा है.

भारत के हाल

भारत और चीन के पास अब तक 2-2 विमानवाहक युद्धपोत थे, लेकिन अब चीन के पास तीसरा विमान वाहक पोत फुजियान है. हालांकि हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में प्रमुख शक्ति बनने के लिए भारत अगली पीढ़ी के नौसैनिक जहाजों का निर्माण कर रहा है, और इस सूची में सबसे ऊपर एक दूसरे स्वदेशी विमान वाहक पोत का निर्माण कर रहा है. भारत का नया विमानवाहक पोत स्वदेशी विक्रांत की तरह ही होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रक ड्राइवरों को वीजा नहीं देगा अमेरिका, क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? – भारत संपर्क| Viral Video: बाहुबली पराठा बनाने के दौरान बंदे ने किया कुछ ऐसा, पक्का छोड़ देंगे बाहर…| ‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …