चीन में गधों की आबादी सबसे ज्यादा, फिर पाकिस्तान का गधा उसे क्यों पसंद? | Pakistan… – भारत संपर्क

0
चीन में गधों की आबादी सबसे ज्यादा, फिर पाकिस्तान का गधा उसे क्यों पसंद? | Pakistan… – भारत संपर्क
चीन में गधों की आबादी सबसे ज्यादा, फिर पाकिस्तान का गधा उसे क्यों पसंद?

पाकिस्तान में गधों की संख्या बढ़ी

जिस पाकिस्तान की लंगड़ी हुकूमत की गाड़ी गधे खींच रहे हैं, जिन गधों का ख्याल पाकिस्तान में आवाम से भी अच्छा रखा जाता है उन गधों ने शहबाज सरकार को खुशी की खबर दी है. पाकिस्तान में गधों की तादाद बढ़ने से शहबाज सरकार गदगद है. दरअसल, पाकिस्तान में गधों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है. यहां गधों की जनसंख्या में 1 लाख की बढ़ोतरी हुई है. पाकिस्तान में गधों की संख्या अब 59 लाख हो गई है. पड़ोसी मुल्क में गधों की संख्या 5 साल से लगातार बढ़ रही है.

पाकिस्तान के गधों की इतनी मांग क्यों?

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में गधों की बहुत बड़ी भूमिका है. पाकिस्तान गधों की निर्यात के साथ खेती और दूसरे कामों में इस्तेमाल करता है. पाकिस्तानी गधों की सबसे ज्यादा डिमांड चीन में है. पाकिस्तान गधों को निर्यात कर भारी भरकम पैसा कमाता है. अब सवाल उठता है चीन में पाकिस्तानी गधों की इतनी मांग क्यों है.

चीन में गधे की खाल की मांग बहुत ज्यादा है. गधों की खाल से बने उत्पादों की चीन में डिमांड ज्यादा है. गधों की खाल में जिलेटिन प्रोटीन की ज्यादा मात्रा होती है. जिलेटिन प्रोटीन का शक्तिवर्धक दवाइयों में इस्तेमाल होता है. 2019 में गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, माना जाता है कि जिलेटिन में इम्युनिटी को बढ़ावा देने वाले गुण होते हैं.

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान हर साल चीन को करीब 5 लाख गधे बेचता है और एक गधे की कीमत 15-20 हजार रूपये होती है. पाकिस्तान सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था में मदद करने के लिए गधों का निर्यात करने के इरादे से पंजाब प्रांत के ओकारा जिले में 3,000 एकड़ से अधिक का एक फार्म भी स्थापित किया था. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी गधों की आबादी वाला पाकिस्तान चीन को गधों का निर्यात करके लाखों कमाने की योजना बना रहा है. गधों की सबसे ज्यादा आबादी चीन में है. चीन पहले अपने गधों का स्टॉक नाइजर और बुर्किना फासो से आयात करता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्विच बोर्ड पर जमा गंदगी की वजह से नहीं होंगे शर्मिंदा, इन 5 टिप्स से मिनटों में…| 6 मैच में जड़े 30 छक्के-24 चौके, संजू सैमसन फिर भी नहीं खेल पाएंगे फाइनल – भारत संपर्क| पद्मश्री कैलाश खेर और बैंड कैलासा की अद्भुत प्रस्तुति के साथ हुआ समारोह का भव्य समापन – भारत संपर्क न्यूज़ …| UPSSSC PET 2025 को लेकर इन बातों का दें ध्यान, 6-7 सितंबर को एग्जाम, सिर्फ एडमिट…| Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क