दुनिया की इस दिग्गज कंपनी पर लगे स्कैंडल के आरोप, चीन सुना…- भारत संपर्क

0
दुनिया की इस दिग्गज कंपनी पर लगे स्कैंडल के आरोप, चीन सुना…- भारत संपर्क
दुनिया की इस दिग्गज कंपनी पर लगे स्कैंडल के आरोप, चीन सुना सकता है भारी भरकम सजा

चीन लगाएगा पीडब्ल्यूसी पर जुर्माना

चीन में एक बड़ा स्कैंडल सामने आया है. दुनिया की बिग-4 ऑडिट कंपनियों में से एक पर अकाउंटिंग स्कैंडल में शामिल होने के आरोप लगे हैं. अब जल्द ही इस कंपनी पर भारी भरकम जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है. चीन का वित्त मंत्रालय इसका कभी ऐलान कर सकता है.

यहां बात हो रही है PwC यानी प्राइस वाटर हाउस कूपर्स एलएलपी. ये दुनिया 4 बड़ी ऑडिट कंपनियों में से एक है और अब इस पर चीन में बड़े अकाउंटिंग स्कैंडल में शामिल होने के आरोप हैं. इतना ही नहीं चीन इस कंपनी के लोकल ऑपरेशन को भी रोकने के बारे में सोच रहा है.

सामने आया सबसे बड़ा फ्रॉड

पीडब्ल्यूसी का अकाउंटिंग स्कैंडल चीन में अब तक का सबसे बड़ा फाइनेंशियल फ्रॉड केस हो सकता है. इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन का वित्त मंत्रालय जल्द ही पीडब्ल्यूसी पर भारी जुर्माने का ऐलान कर सकता है.

ये भी पढ़ें

अभी कंपनी चीन की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी एवरग्रांडे ग्रुप का ऑडिट कर रही है. इस हफ्ते कंपनी का ये ऑडिट खत्म हो जाएगा, उसके बाद वित्त मंत्रालय कभी भी जुर्माने का ऐलान कर सकता है.

PwC पर लगेगा इतना जुर्माना

सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पीडब्ल्यूसी पर 1 अरब युआन ( करीब 13.8 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया जा सकता है. भारतीय रुपए में ये मूल्य करीब 1150 करोड़ रुपए बैठेगा. इससे पहले डेलॉइट ताउशे तोमात्सु पर 2023 में चीन का सबसे बड़ा जुर्माना लगा था. जब कंपनी पर महज 21.2 करोड़ युआन का जुर्माना लगाया गया था.

जुर्माने के साथ-साथ कंपनी के लोकल ऑपरेशंस पर भी प्रतिबंध लगाने की संभावना है. इस बारे में अभी चीन के वित्त मंत्रालय और पीडब्ल्यूसी से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क