पाक की धरती पर अपने सैनिकों को भेजना चाहता है चीन, जिनपिंग भी बढ़ा रहे दबाव, समझिए… – भारत संपर्क

0
पाक की धरती पर अपने सैनिकों को भेजना चाहता है चीन, जिनपिंग भी बढ़ा रहे दबाव, समझिए… – भारत संपर्क

पाकिस्तान में आतंकवाद की मार से कोई सुरक्षित नहीं है. फिर चाहें पाक के अपने नागरिक हों या उसके सबसे अच्छे दोस्त चीन के वो नागरिक जो पाकिस्तान की परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं. पाकिस्तान की शहबाज सरकार चीन को उसके नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे पा रही है. जिसपर SCO समिट और परेड में शामिल होने गए शहबाज शरीफ को शी जिनपिंग ने घेर लिया है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को पाकिस्तान पर चीनी नागरिकों की सुरक्षा कड़ी करने का दबाव डाला, ये नागरिकों वो हैं जो पाकिस्तान में अरबों डॉलर की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं. पिछले सालों में कई बार चीनी नागरिक आतंकवादी हमलों शिकार हुआ है.

पाकिस्तान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की वैश्विक बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) परियोजनाओं का केंद्र बिंदु है, लेकिन देश में चीनी कामगारों की सुरक्षा को लेकर खतरे इन दोनों करीबी सहयोगियों के बीच तनाव का कारण बन गए हैं.

शहबाज शरीफ से क्या बोले शी

चीनी सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ बैठक में शी ने कहा, “चीन आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की लड़ाई का समर्थन करता है और उम्मीद करता है कि पाकिस्तान अपने यहां चीनी कर्मियों, परियोजनाओं और संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाएगा और द्विपक्षीय सहयोग के लिए एक सुरक्षित माहौल तैयार करेगा.”

हालांकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के ऑफिस से जारी प्रेस ब्रीफ में शी से मुलाकात का जिक्र है, लेकिन सुरक्षा मुद्दे का ज़िक्र नहीं किया गया है.

पाकिस्तान में उतारना चाहता है चीन अपने सैनिक

पाकिस्तान सरकार ने चीनी परियोजनाओं और कर्मियों की सुरक्षा के लिए हज़ारों सैन्य टुकड़ियां, अर्धसैनिक यूनिट और पुलिस तैनात की हैं. लेकिन बीजिंग, अनिच्छुक इस्लामाबाद पर अपने सुरक्षा कर्मचारियों को देश में काम करने की इजाजत देने के लिए दबाव डाल रहा है.

ये खबर अपडेट की जा रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उमेश पटेल के नेतृत्व में खाद संकट पर खरसिया कांग्रेस का हल्ला बोल, हजारों किसानों के… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग छात्रों के लिए कितनी महत्वपूर्ण? जानें…| माइग्रेन में क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज, एक्सपर्ट से जानें| Women’s World Cup 2025: एक कॉफी से भी सस्ता वर्ल्ड कप का टिकट, कीमत जानकर च… – भारत संपर्क| पाक की धरती पर अपने सैनिकों को भेजना चाहता है चीन, जिनपिंग भी बढ़ा रहे दबाव, समझिए… – भारत संपर्क