अग्नि 5 के परीक्षण पर तिलमिलाया चीन, कहा हम किसी से डरते नहीं | China was furious… – भारत संपर्क

0
अग्नि 5 के परीक्षण पर तिलमिलाया चीन, कहा हम किसी से डरते नहीं | China was furious… – भारत संपर्क
अग्नि-5 के परीक्षण पर तिलमिलाया चीन, कहा- हम किसी से डरते नहीं

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

भारत की स्वदेशी बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 के सफल परीक्षण से चीन तिलमिलाया हुआ है. ड्रैगन इसे भारत की बड़ी उपलब्धि तो मान रहा है, लेकिन इसके साथ ही यह भी कह रहा है कि वह किसी भी देश या उसे हथियारों से डरता नहीं है. चीन की खिसियाहट का अंदाजा उसके हालिया बयान से लगाया जा सकता है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश को लेकर भी लेकर ऊल-जलूल बातें कही जा रही हैं.

भारत ने सोमवार को अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण कर खुद को उन अग्रणी देशों में शामिल कर लिया जिनके पास अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है. यह मिसाइल मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक से लैस है. देश की इस उपलब्धि को पश्चिमी देशों की मीडिया ने चीन और पाकिस्तान के लिए एक चेतावनी की तरह बताया है. यही बात चीन को हजम नहीं हो रही है.

पहले की तारीफ फिर कह दी ये बात

ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित खबर में बताया गया है कि भारत ने अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण किया है, जिसकी मारक क्षमता 5 हजार किमी तक है. चीनी विशेषज्ञों ने इसे आक्रामक बताया है. इसमें यह भी लिखा है कि अग्नि-5 के सफल परीक्षण से ये संकेत मिलता है भारत ने लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल कर ली है. सिंघुआ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय रणनीति संस्थान में अनुसंधान विभाग के निदेशक कियान फेंग ने बताया कि पश्चिमी मीडिया चीन को भारत का काल्पनिक दुश्मन मानती है. इसीलिए भारत का लक्ष्य चीन पर मिसाइल कवरेज को बताया जा रहा है.

चीन ने कहा हम किसी से डरते नहीं

चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि चीन लगातार अपनी बात पर कायम है कि वह देश की रक्षा और संप्रभुता के लिए रणनीतिक हथियारों सहित सैन्य तकनीक विकसित करता है. भारत या किसी अन्य देश के साथ हथियारों की दौड़ में शामिल होने का उसका कोई इरादा नहीं है. कियान फेंग ने कहा कि बेशक हम हथियारों की दौड़ में शामिल नहीं हैं, लेकिन हम किसी देश के हथियारों या उसके तथाकथित सैन्य दबाव से डरते नहीं हैं.

अरुणाचल प्रदेश पर भी कह दी ये बात

पीएम मोदी के हाल ही अरुणाचल दौरे को लेकर भी चीन बौखलाया हुआ है. पिछले सप्ताह पीएम की यात्रा के बाद चीन ने आपत्ति जाहिर की थी, नई दिल्ली ने चीन की इन सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया था. अग्नि-5 मिसाइल के परीक्षण के बाद सोमवार को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन जांगनान को चीन का क्षेत्र बताया. इसमें कहा गया कि चीन की सरकार ने अरुणाचल प्रदेश को कभी मान्यता नहीं दी. पीएम मोदी के दौरे के बाद भी चीन ने ऐसी ही बयानबाजी की थी, जिस पर भारत ने करारा जवाब दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क| पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …