अर्जेंटीना में चीन के सीक्रेट मिशन से हड़कंप… अमेरिका ने लगाया अंतरिक्ष में जासूसी… – भारत संपर्क

0
अर्जेंटीना में चीन के सीक्रेट मिशन से हड़कंप… अमेरिका ने लगाया अंतरिक्ष में जासूसी… – भारत संपर्क
अर्जेंटीना में चीन के सीक्रेट मिशन से हड़कंप... अमेरिका ने लगाया अंतरिक्ष में जासूसी का आरोप

अर्जेंटीना पर दवाब बना रहा चीन!

अर्जेंटीना की खराब अर्थव्यवस्था का फायदा उठाते हुए चीन ने अर्जेंटीना पर दबाव डालकर वहां एक बड़ा सीक्रेट सैन्य बेस बना लिया है. 200 एकड़ में फैले इस चायनीज बेस में 16 मंजिला ऊंची एक विशाल एंटीना लगा है. चीन ने अपना स्पेस स्टेशन बनाने के लिए साल 2014 में इस जमीन को अर्जेंटीना की पिछली सरकार से पचास साल की लीज पर लिया था. अर्जेंटीना में अमेरिकी राजदूत मार्क स्टेनले ने कहा है कि अर्जेंटीना के न्यूक्वेन इलाके में मौजूद इस स्पेस स्टेशन को चायनीज आर्मी संचालित कर रही है.

एंबेसडर स्टेनले के मुताबिक अर्जेंटीना की सरकार को भी पता नहीं है कि वहां चीनी आर्मी असल में क्या गुल खिला रही है. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के मुताबिक अर्जेंटीना में मौजूद चायनीज सीक्रेट स्पेस स्टेशन से दक्षिणी गोलार्ध स्थित अमेरिकी स्पेस स्टेशन और अमेरिकी मिसाइलों की भी जासूसी हो रही है. अर्जेंटीना में मौजूद चायनीज खतरे को देखते हुए अमेरिकी दक्षिणी कमांड के प्रमुख जनरल रिचर्डसन अर्जेंटीना के दौरे पर हैं.

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने दिये जांच के आदेश

हैरानी की बात यह है कि इस चायनीज बेस पर अर्जेंटीना के अधिकारियों को भी जाने की इजाजात नहीं थी. अमेरिका ने जब अपनी सुरक्षा का मुद्दा उठाया तो अर्जेंटीना के मौजूदा राष्ट्रपति जेवियर मिले ने चायनीज स्पेस स्टेशन की जांच के लिए टीम भेजने का आदेश दिया है. जांच टीम स्पेस स्टेशन के भीतर जाकर देखेगी कि वहां कौन-कौन लोग हैं, चीनी बेस में क्या-क्या बनाया गया है और किस तरह की गतिविधि हो रही है.

ये भी पढ़ें

चीनी बेस में हो रहा रहस्यमय तरीके से काम

2017 में चीन ने एस्पासिओ लेजानो नाम के इस बेस को चालू किया था. इस बेस में PLA के चाइना सैटेलाइट लांच एंड ट्रैकिंग कंट्रोल (CLTC) से जुड़े लोग मौजूद हैं. बेहद गुप्त तरीके से वहां काम चल रहा है. बेस के आसपास स्थानीय लोगों या अधिकारियों को भी फटकने की इजाजत नहीं है. 2019 में पेंटागन की एक रिपोर्ट में भी कहा गया था कि इस चायनीज बेस से अमेरिकन सैटेलाइट को टारगेट किया जा सकता है. चीन की दलील है कि अंतरिक्ष में अध्ययन के लिए इस स्पेस स्टेशन का इस्तेमाल होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…| PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क| दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क