चाइनीज बंदे ने चोर को सिखाया सबक, एक ही वार में किया चारों खाने चित्त


चाइनीज शख्स ने चोर को सिखाया सबक Image Credit source: Social Media
आज का समय ऐसा है कि चोरों को बस मौका चाहिए, जैसे ही आपकी नजरें हटती हैं, ये अपना काम करके फौरन फरार हो जाते हैं. हैरानी की बात तो ये है कि अपना काम ये लोग इतनी सफाई से करते हैं कि किसी को कानों-कान कोई खबर नहीं होती है. हालांकि कई बार ऐसा देखा जाता है कि ये चोर अपनी चालाकी में फंस जाते हैं और पकड़े जाते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान नजर आ रहे हैं क्योंकि यहां एक चोर की ऐसी पिटाई हुई…जिसकी कल्पना उसने अपने सपने में भी नहीं की थी.
हम सभी जानते हैं कि ज्यादातर चाइनीज मार्शल आर्ट के एक्सपर्ट होते हैं और जब कभी उनके ऊपर बात आती है तो वो ऐसे-ऐसे पैतरे दिखाकर सामने वाले बेहोश कर देते हैं, जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जो स्पेन का बताया जा रहा है, जहां एक चोर चाइनीज पर्यटक का कैमरा छीनने की कोशिश करता है. जिसके बाद वो शख्स उस चोर को ऐसा लपेटा कि अब ये चोर जीवन में कभी चोरी नहीं करेगा.
यहां देखिए वीडियो
🇨🇳 🇪🇸 A foreign thief in Barcelona tried to steal a Chinese photographer’s camera.
In the spirit of cultural exchange, he showed him a Chinese martial arts trick until the police arrived to take him away. pic.twitter.com/bpjs4qnxD9
— Dott. Orikron 🇵🇹 (@orikron) April 30, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही चोर ने टूरिस्ट का बैग छीना उसने बिना मौका देखकर अपने मूव्स दिखाने शुरू कर दिए. अक्सर चोर के चीजें झपटने पर लोग फ्रीज हो जाते हैं, लेकिन इस शख्स ने बड़ी ही बहादुरी से एक चोर को रोककर सबक सिखाया. वहां मौजूद लोगों ने खड़े होकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया और वहां खड़े होकर लड़के की हिम्मत की जमकर तारीफ की. इसके बाद में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचती है और चोर को गिरफ्तार कर लेती है.
इस वीडियो को एक्स पर @orikron नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यार बंदे ने क्या सही सबक सिखाया है चोर को.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि अब ये चोर पक्का ईमानदारी से काम करेगा और जीवन में कभी चोरी नहीं करेगा.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.