‘चिरैया’ कर रहा था गाड़ियों की चोरी… पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा, अब हुआ… – भारत संपर्क

जबलपुर में चोर गैंग का पर्दाफाश
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में गाड़ियों की चोरी करने वाली चिरैया को आखिरकार पुलिस ने अपने शिकंजे में ले लिया है. जिले के गोहलपुर थाना पुलिस ने शहजाद उर्फ चिरैया अंसारी और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है. गिरोह अब तक 20 से ज्यादा गाड़ियां चुरा चुका है जिनमें से 5 गाड़ियां, वाहनों के पार्ट्स और काटने के औजार बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस चिरैया के बाकी सदस्यों और चोरी की गई गाड़ियों की तलाश में जुटी है.
गोहलपुर थाना में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर संध्या तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गोहलपुर क्षेत्र में दबिश दी. पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया कि वे योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. चोरी के बाद गाड़ियों को कबाड़ में काटकर बेच दिया करते थे. पुलिस ने कबाड़ी अहतेशाम अख्तर के गोदाम से कई वाहनों के पार्ट्स, वाहन काटने के औजार और संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए हैं.
15 गाड़ियों की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य संभावित सदस्यों और चोरी की गई बाकी 15 गाड़ियों की तलाश में जुट गई है. साथ ही, वाहन चोरी में उपयोग किए गए नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है. सब-इंस्पेक्टर संध्या तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नवेद अंसारी, शहजाद उर्फ चिरैया अंसारी, फैजान अंसारी, इजहार उर्फ टुन्ना खान और कबाड़ी अहतेशाम अख्तर शामिल हैं.
कबाड़ियों को बेच देते थे पार्ट्स
पुलिस के अनुसार यह गिरोह जबलपुर और आसपास के इलाकों से वाहन चुराकर उन्हें अलग-अलग जगहों पर छिपाता था. बाद में उन वाहनों को काटकर उनके पुर्जे कबाड़ियों को बेच दिए जाते थे ताकि पहचान न हो सके. बहरहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.