तंत्र-मंत्र से इलाज के नाम पर लोगों से करता था ठगी, चॉइस…- भारत संपर्क
शातिर ठग तंत्र-मंत्र के सहारे लोगों की समस्या दूर करने का झांसा देकर उनसे रकम ऐंठता था, लेकिन खुद वह किसी से पैसे नहीं लेता था बल्कि किसी और के यूपीआई अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर देता था। खाताधारक की शिकायत पर ठग को गिरफ्तार किया गया है । हैरान करने वाली बात यह है कि इक्कीसवीं सदी में भी लोग झाड़फूंक और तंत्र-मंत्र पर यकीन करते हैं। यही कारण है कि धूर्त ठग इसका फायदा उठाते हैं। ऐसा ही एक ठग कोटा लखोदना निवासी कन्हैया मरकाम छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश में भी जाकर झाड़फूंक के नाम पर ठगी करता था। खास बात यह है कि वह लोगों से सीधे पैसे नहीं लेता था बल्कि चॉइस सेंटर के संचालक तखतपुर ग्राम धवैहा बेलपान निवासी जोगेंद्र कश्यप के खाते से ट्रांजैक्शन कर रहा था। जानकारी होने पर जोगेंद्र कश्यप ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने और इसके लिए दूसरे के खाते का इस्तेमाल करने के आरोप में ठग तांत्रिक फरार कन्हैया मरकाम को गिरफ्तार कर लिया है।
error: Content is protected !!