च्वाइस सेंटर चोरों को आया पसंद, तीसरी बार की चोरी, शटर का…- भारत संपर्क

0



च्वाइस सेंटर चोरों को आया पसंद, तीसरी बार की चोरी, शटर का ताला तोड़कर 15 हजार रुपये की चोरी

कोरबा। शहर के च्वाइस सेंटर में चोर ने शटर का ताला तोड़कर चोरी की है। च्वाइस सेंटर से 15 हजार रुपये कैश लेकर चोर फरार हो गया। चोरी की वारदात सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।सेंटर संचालक के अनुसार यह तीसरी बार है जब उनके सेंटर में चोरी हुई है। इससे पहले हुई दो घटनाओं में चोर पकड़े जा चुके हैं, लेकिन एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जेल के पास स्थित च्वाइस सेंटर की है।एसबीआई लोक सेवा केंद्र के संचालक विकास सिंह राणा ने बताया कि उन्होंने रोज की तरह बुधवार रात 9 बजे सेंटर बंद किया और घर चले गए। लेकिन जब वे गुरुवार सुबह सेंटर पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था और लॉकर का ताला टूटा मिला, जिसमें से लगभग 15 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई।चोरों की पूरी करतूत सेंटर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पहले चोर ने सेंटर के बाहर लगे दोनों कैमरों के साथ छेड़छाड़ की और उन्हें दूसरी दिशा में घुमा दिया। लेकिन अंदर लगे कैमरे में नकाबपोश चोर की हरकतें साफ रिकॉर्ड हो गईं। घटना के समय सेंटर में विकास सिंह के अलावा एक और कर्मचारी काम करता है, जो शादी समारोह के लिए बाहर गया हुआ था। मामले की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Loading






Previous articleनगर निगम ने बदला घंटाघर चौक स्वरूप, पहचान दिलाई वापस, अब चारों घडिय़ां बता रही एक वक्त, चौक का हुआ सौंदर्यीकरण
Next articleमछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कथक नर्तक पंडित राजेंद्र गंगानी की मोहक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री निवास स्थित सीएम कैंप कार्यालय बगिया में विराजे गणपति महाराज,…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर खुटाघाट में लगा पारंपरिक मेला, मेले का आनंद…- भारत संपर्क| Onam 2025: ओणम पर घर में बनाएं रंगोली, इन खूबसूरत डिजाइन को करें कॉपी| Big Brother History: 62 देश, 500 सीजन और 7 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क