चोरो ने बुलेट को किया पार- भारत संपर्क
चोरो ने बुलेट को किया पार
कोरबा । सिविल लाइन रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम गोढ़ी निवासी आशीष कुमार की बुलेट क्रमांक सीजी 10 जेड 3054 की चोरी कर ली गई है। आशीष ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना प्रभारी से की है। जिसमें बताया है कि बुलेट को उसने सेंदरीपाली निवासी अजय कुमार पटेल से लिया था। जिसका नाम ट्रांसफर कराना शेष है। 31 जुलाई की सुबह चोरों ने उसकी बुलेट को घर से चोरी कर ली। एक माह में उसके घर से यह दूसरी वाहन चोरी है। मकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोर नजर आ रहे है। मामले में आशीष ने अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है।