क्रिस गेल फूट-फूटकर रोने लगे, भारत का ये दिग्गज बना वजह? प्रीति जिंटा की टी… – भारत संपर्क

0
क्रिस गेल फूट-फूटकर रोने लगे, भारत का ये दिग्गज बना वजह? प्रीति जिंटा की टी… – भारत संपर्क

क्रिस गेल का सनसनीखेज आरोप (फोटो-इंस्टाग्राम)
आईपीएल इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल ने ऐसा खुलासा किया है जो सच में हैरान करने वाला है. क्रिस गेल ने बताया कि आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जिससे वो बेहद आहत हुए थे. नौबत ये आ गई कि उन्हें आईपीएल छोड़ना पड़ा और एक समय ऐसा लगा कि वो डिप्रेशन में जा रहे हैं. क्रिस गेल ने एक इंटरव्यू में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब किंग्स ने उनकी बेइज्जती की और उन्होंने उस वक्त टीम के कोच अनिल कुंबले को फोन कर अपने मानसिक तनाव पर चर्चा की थी. गेल ने कहा कि वो कुंबले से बातचीत के दौरान रो पड़े थे.
क्रिस गेल का पंजाब किंग्स पर सनसनीखेज आरोप
प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स से क्रिस गेल साल 2018 में जुड़े थे. गेल को पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा था. ये खिलाड़ी साल 2021 तक इस टीम में रहा लेकिन बायो बबल के कारण उन्होंने बीच में ही आईपीएल 2021 छोड़ दिया. अब गेल ने बताया है कि दरअसल पंजाब किंग्स टीम में उनके साथ गलत व्यवहार हुआ था जिसका दुख उन्हें आजतक है. गेल ने बताया, ‘पंजाब के साथ मेरा आईपीएल सीजन पहले ही खत्म हो गया. ईमानदारी से बताऊं तो पंजाब किंग्स में मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ. मुझे लगता है कि मेरे साथ एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर सही सलूक नहीं किया गया. उन्होंने मुझे एक बच्चे की तरह समझा. अपनी जिंदगी में मुझे पहली बार लगा कि मैं डिप्रेशन की ओर जा रहा हूं.’

अनिल कुंबले से नाराज क्रिस गेल
गेल ने आगे कहा, ‘आपकी मानसिक हालत पैसे से बढ़कर है. मैंने अनिल कुंबले को फोन कर बताया कि मैं टीम छोड़ रहा हूं. आगे वर्ल्ड कप था और हम बायो बबल में थे जो कि मुझे मानसिक तौर पर तोड़ रहा था. मुबई के खिलाफ आखिरी मैच खेलने के बाद मैंने सोचा कि और ज्यादा टीम में रहकर मैं खुद को और नुकसान नहीं पहुंचा सकता. मैं अनिल कुंबले से बातचीत करते हुए रो पड़ा था. मैं अनिल कुंबले और जिस तरह से टीम चल रही थी
उससे काफी निराश था. कप्तान केएल राहुल ने मुझे फोन कर कहा था कि तुम अगला मैच खेलोगे लेकिन मैंने कहा कि ऑल द बेस्ट, मैंने अपना बैग पैक किया और वहां से निकल गया.’
पंजाब के लिए गेल का प्रदर्शन
क्रिस गेल ने आईपीएल में कमाल प्रदर्शन किया था. बड़ी बात ये है कि पंजाब किंग्स के लिए वो लगातार तीन सीजन में काफी अच्छा खेले. 2018 में उन्होंने 40 से ज्यादा की औसत से 368 रन बनाए. 2019 में फिर 40 से ज्यादा की औसत से 490 रन ठोके. 2020 में गेल ने 41 से ज्यादा की औसत से 288 रन जमाए. बस 2021 सीजन में वो 21.44 की औसत से 193 रन बना सके और फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया गया. शायद यही वजह है कि गेल काफी ज्यादा निराश हो गए. क्रिस गेल ने आईपीएल में 142 मैचों में लगभग 40 की औसत से 4965 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 148 से ज्यादा का है और वो इस टूर्नामेंट में 6 शतक लगाने में कामयाब रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टैरिफ के बाद अमेरिका ने भारत को दिया एक और झटका, वीजा को लेकर बढ़ा दी टेंशन – भारत संपर्क| रतनपुर की प्राचीन मंदिर से शिवलिंग की चोरी की खबर निकली…- भारत संपर्क| Madharaasi Box Office: दुनियाभर में मद्रासी का जलवा, सनी देओल-शाहिद कपूर की… – भारत संपर्क| क्रिस गेल फूट-फूटकर रोने लगे, भारत का ये दिग्गज बना वजह? प्रीति जिंटा की टी… – भारत संपर्क| बिलासपुर में एएसआई का पिस्टल व अन्य सामान चोरी करने वाला…- भारत संपर्क