मसीही समाज ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन, निहारिका सुभाष चौक…- भारत संपर्क
मसीही समाज ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन, निहारिका सुभाष चौक में बड़ी संख्या में जुटे मसीहीजन
कोरबा। शहर में मसीही समाज के अनुयायियों ने एक रैली का निकली। समाज के लोग बड़ी तादाद में इक_ा हुए, जिन्होंने रैली निकालकर प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा है कि देश का संविधान अपने धर्म का प्रचार प्रसार और इसे मानने का अधिकार देता है, जोकि हमारा एक मौलिक अधिकार है।
समाज के लोगों ने कहा कि कुछ असामाजिक लोग लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं। छोटी सी प्रार्थना भी जब वे करते हैं तब वह धर्मांतरण का आरोप लगाकर उनके घर और चर्च तक पहुंच रहे हैं। घर में बर्थडे, सालगिरह या कोई भी छोटा सा धार्मिक आयोजन भी नहीं कर पा रहे। ज्ञापन में संविधान के अनुच्छेद 25 का जिक्र किया गया है। इसके मुताबिक अपने धर्म का पालन करना, मानना मौलिक अधिकार है। दुर्ग में ननों की गिरफ्तारी के बाद धर्मांतरण का मुद्दा छत्तीसगढ़ के साथ देश में छाया हुआ है। मसीही समाज का कहना है कि हमारे लोग लगातार परेशानी झेल रहे हैं। हमें गर्व है कि हम भारत देश के निवासी हैं, जिसका गौरवशाली इतिहास है। देश में संविधान से ही सारे नियमों का संचालन होता है। यह हमारा मौलिक अधिकार है कि धर्म का प्रचार प्रसार करें। समाज के लोगों का कहना है कि संविधान हमें अपने धार्मिक आयोजनों को पूर्ण करने का अधिकार देता है। इसी बात के लिए हम प्रशासन को जागृत करने इक_ा हुए हैं। समाजजनों ने कहा कि जिस तरह से आप अपने धर्म का पालन करते हैं। उसके प्रति जागरुक हैं, ठीक उसी तरह से हम अपने धर्म का पालन कर रहे हैं।