कटघोरा में मसीहीजनों ने दिया प्रभु के जन्म का संदेश, कैथोलिक…- भारत संपर्क
कटघोरा में मसीहीजनों ने दिया प्रभु के जन्म का संदेश, कैथोलिक से मेनोनाईट चर्च तक निकाली गई रैली
कोरबा। नगर में क्रिसमस से पूर्व भव्य रैली निकाली गई। इसमें कटघोरा एवं आसपास के मसीही जन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। रैली में बड़ी संख्या महिलाएं, पुरुष, एवं बच्चे संगीत एवं नृत्य के साथ नगर में भ्रमण करते हुए प्रभु यीशु के जन्म का संदेश दिया गया। रैली चकचकवा पहाड़ स्थित रोमन कैथोलिक चर्च से प्रारंभ होकर नगर बस स्टैंड, मेन रोड , बाजार मोहल्ला होते हुए मेनोनाईट चर्च पहुंची। इस अवसर पर मेनोनाईट चर्च कटघोरा के पास्टर आमोस छतर ने कहा कि रैली का उद्देश्य शांति और अमन के लिए प्रभु यीशु के परस्पर प्रेम को प्रकट करना है। उनके बताए हुए रास्ते पर चलना ही जीवन का मुख्य उद्देश्य है। रोमन कैथोलिक चर्च कटघोरा के सिमीनूस कुजूर ने बताया कि आनन्द, प्रेम और दया का संदेश बांटते हुए नगर में रैली का आयोजन किया गया। रैली में फादर डेनियल ने कहा प्रभु यीशु के समस्त मानव जाति के लिए प्रेम और शांति को प्रदर्शित करना है। रैली मे कटघोरा, मोरगा, चोटिया, जटगा, तुमान, बरबसपुर, चैतमा, जवाली के मसीहीजन शामिल हुए।