बुजुर्गों के बीच सिने तारिका निशा काजल पंडित ने मनाया अपना…- भारत संपर्क


बिलासपुर।
अधिकतर लोग जहां अपना जन्मदिन केक काटकर और पार्टी कर दोस्तों व परिवार के बीच मनाना पसंद करते हैं, वहीं छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय सिने तारिका निशा काजल पंडित ने इस खास दिन को कुछ अलग और समाजोपयोगी तरीके से मनाकर एक प्रेरणादायी मिसाल पेश की है।

हर साल की तरह इस वर्ष भी अभिनेत्री निशा काजल पंडित ने अपना जन्मदिन जय श्री फाउंडेशन की पहल “एक जन्मदिन ऐसा भी” के तहत कल्याण कुंज वृद्धाश्रम, बिलासपुर में बुजुर्गों के बीच मनाया।
इस खास अवसर पर उन्होंने वृद्धाश्रम में मौजूद सभी वरिष्ठ नागरिकों को न केवल स्नेह से अपने हाथों से भोजन परोसा, बल्कि उनके साथ बैठकर समय भी बिताया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दृश्य ने उपस्थित सभी लोगों को भावुक कर दिया, जहां बुजुर्गों की आंखों में खुशी और सिने स्टार के प्रति प्रेम छलक उठा।

कार्यक्रम में जय श्री फाउंडेशन के सदस्यगण भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम बताया।

काजल पंडित ने मीडिया से बातचीत में कहा,
“मुझे यहां आकर जो संतोष और आशीर्वाद मिलता है, वह किसी भी पुरस्कार या शोहरत से कहीं अधिक कीमती है। यह परंपरा मैं हर साल निभाती हूं और चाहती हूं कि और लोग भी इससे प्रेरित होकर अपने खास दिनों को ऐसे लोगों के बीच बिताएं, जो जीवन के इस पड़ाव पर अकेलेपन से जूझ रहे हैं।”

उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि,
“अगर हम साल में एक दिन भी इन बुजुर्गों के साथ बिताएं तो उनके जीवन में खुशियों के कुछ पल जरूर जोड़ सकते हैं। यह सिर्फ हमारा कर्तव्य नहीं, बल्कि मानवीय जिम्मेदारी भी है।”
कार्यक्रम के अंत में वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों ने काजल पंडित को ढेरों आशीर्वाद दिए और उनके इस gesture को दिल से सराहा।
जय श्री फाउंडेशन की “एक जन्मदिन ऐसा भी” मुहिम वास्तव में समाज के उस वर्ग की ओर ध्यान खींचती है जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। यह पहल न केवल बुजुर्गों को खुशी देती है, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों को भी पुनर्स्थापित करती है।
इस तरह के सकारात्मक कार्य ही समाज को बेहतर बनाते हैं और सच्चे नायकों की पहचान कराते हैं।

Post Views: 12