ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरपाली में मण्डल एवं सेक्टर कमेटी गठन…- भारत संपर्क
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरपाली में मण्डल एवं सेक्टर कमेटी गठन के लिए हुई बैठक
कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की संगठनात्मक मजबूती के लिए प्रदेश के सभी ब्लॉकों में प्रदेश स्तर से प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में बैठक के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं से सुझाव के द्वारा गठन प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। इसी क्रम मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरपाली के ग्राम पंचायत तरदा में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के पुण्यतिथि में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें विशेष रूप से रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के अध्यक्ष मनोज चौहान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरपाली के प्रभारी तनवीर अहमद, जिलाध्यक्ष सोशल मीडिया तारकेश्वर मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरपाली के कार्यकारी अध्यक्ष विरेंद्र चन्दन, जिला कार्यकारी सदस्य सूरज दास मानिकपुरी, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस शिवम राय, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश दास महंत, ओम प्रकाश चन्द्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि सन्तोष देवांगन, शांति स्वरूप महंत, निरंजन श्रीवास, सूरज सोनी, राम कुमार कंवर, रोशन खांडे, राजू राजवाड़े, जनपद सदस्य देवी राजवाड़े, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकुत राम आदिले, नर्मदा शंकर राजवाड़े, कोमल पटेल, सन्तोष सूर्या, रिषभ राठौर, दुर्गेश्वरी टण्डन,राजकुमार यादव,आयुष देवांगन, सन्तोष पटेल, सन्तोष राजवाड़े, प्रीतम शुक्ला, राम दास सिदार, हरि प्रसाद कुर्रे, प्रवीण राजवाड़े, ईश्वर चन्द राजवाड़े, राम निवास बिंझवार, रमेश बिंझवार, इग्नरायण पटेल, उत्तरा पटेल, रतन लाल यादव, आकाश यादव, दिलहरण सिंह, खिलावन देवांगन, श्याम लाल दिवाकर, रजनीकांत पटेल, परमानन्द रजक, पंचराम पाटले, राम कुमार चौहान, कृष्ण कुमार श्रीवास, दुर्गेश कुमार, तुलसीदास महंत, विष्णु प्रसाद पाटले, दिलीप कुमार बियार, राम करण यादव, श्याम चन्द पोर्ते, दीपेश कुमार, राज कुमार खूंटे, राजा राय, एम आर आदिले, दिनेश यादव, सन्तोष यादव, बिटू बिनोद साहू, फागुराम पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे। इसी तरह पीडिया में करतला ब्लॉक की बैठक आयोजित हुई। बैठक में रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, मनोज चौहान जिलाध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारी लाल अशोक सिंह, रामनारायण, श्रवण राठिया, प्रवीण ओगरे, शैलेन्द्र राय, त्रिवेणी राठिया, शिवम राय,अशोक सिंग सहित कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।