CISCE क्लास 12वीं की परीक्षाएं कल से होंगी शुरू, स्टूडेंट्स यहां चेक करें…


12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी. Image Credit source: PTI
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की क्लास 12वीं की बोर्ड परीक्षा कल ,12 फरवरी से शुरू हो रही हैं. पहला पेपर अंग्रेजी भाषा का होगा. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 3 अप्रैल 2024 तक चलेगी. सीआईएससीई ने बोर्ड परीक्षा के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि एग्जाम के दौरान परीक्षार्थियों को किन नियमों का पालन करना होगा.
सभी परीक्षार्थियों को सेंटर पर एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप ले लेकर जाना होगा. बिना हाॅल टिकट के किसी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. एग्जाम शुरू होने से 60 मिनट पहले परीक्षार्थियों को सेंटर पर पहुंचना होगा. उत्तर पुस्तिका के साथ प्रश्न पत्र दोपहर 1.45 बजे छात्रों को दियए जाएंगे. 15 मिनट का समय छात्रों को पेपर पढ़ने के लिए दिया जाएगा. एडमिट कार्ड के साथ छात्रों को स्कूल आई कार्ड और आधार कार्ड भी लेकर केंद्र पर जाना होगा.
ये भी पढ़ें – JAM 2024 परीक्षा आज से शुरू
एग्जाम गाइडलाइंस
आंसर शीट पर छात्रों को अपने हस्ताक्षर करने होंगे. परीक्षार्थियों को आंसर शीट पर दिए गए स्थान पर अपनी विशिष्ट आईडी (विशिष्ट पहचान संख्या) और रोल नंबर भी लिखने होंगे. छात्रों को आंसर काली/नीली स्याही वाले पेन से ही देना होगा. परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए छात्र CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर विटिज कर सकते हैं.
बता दें कि CISCE ने 2024 परीक्षा वर्ष से कंपार्टमेंट एग्जाम बंद कर दिया है. हालांकि छात्रो को परीक्षा के उसी वर्ष अपने अंक और ग्रेड में सुधार करने और सुधार परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को सुधार परीक्षा में अधिकतम दो विषयों में बैठने की अनुमति होगी. सीआईएससीई 21 फरवरी से कक्षा 10 आईसीएसई परीक्षा आयोजित करेगा. कक्षा 10वीं की परीक्षा परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी भाषा – अंग्रेजी पेपर 1 से शुरू होगी. आईसीएसई परीक्षा 28 मार्च को समाप्त होगी.