एसईसीएल गेवरा में सीआईएसएफ जवान की हुई मौत- भारत संपर्क

0

एसईसीएल गेवरा में सीआईएसएफ जवान की हुई मौत

कोरबा। एसईसीएल गेवरा में सीआईएसएफ जवान एन. के. ध्रुव (38) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक मूलत: बलौदा बाजार का रहने वाला था और उनके दो बेटे हैं। वह प्रगति नगर कॉलोनी दीपका में परिवार के साथ रहते हुए ड्यूटी करता था। घटना बुधवार सुबह नेहरू शताब्दी चिकित्सालय गेवरा में हुई। फस्र्ट शिफ्ट ड्यूटी के दौरान मृतक बाथरूम जाने के लिए उठे, लेकिन अचानक कुर्सी से गिर पड़े। यह देख अस्पताल स्टाफ और आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल के वार्ड में पहुंचाया, जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के स्टाफ ने जानकारी दी कि मृतक डायलिसिस के मरीज थे और उनकी स्थिति पहले से ही गंभीर थी। हार्ट अटैक के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…| नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, सुहागरात पर दूल्हे को पिलाया नशीला दूध; फिर 1… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग न्यूज़…..जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के तत्कालीन का…- भारत संपर्क