Citadel: प्रियंका चोपड़ा के पिता के किरदार में दिखेंगे वरुण धवन, इस एक वीडियो से… – भारत संपर्क

0
Citadel: प्रियंका चोपड़ा के पिता के किरदार में दिखेंगे वरुण धवन, इस एक वीडियो से… – भारत संपर्क
Citadel: प्रियंका चोपड़ा के पिता के किरदार में दिखेंगे वरुण धवन, इस एक वीडियो से रोल का खुलासा हो गया

वरुण धवन की ‘सिटाडेल’ का प्रियंका चोपड़ा से कनेक्शन

डायरेक्टर राज और डीके ‘सिटाडेल: हनी बनी’ नाम की वेब सीरीज बना रहे हैं. ये साल 2023 में आई इसी नाम की सीरीज का हिंदी वर्जन है, जिसमें रिचर्ड मैडन और प्रियंका चोपड़ा नजर आए थे. हिंदी भाषा में इस सीरीज में समांथा रुथ प्रभु और वरुण धवन दिखने वाले हैं. लंबे समय से इस सीरीज की चर्चा हो रही है. अब इस सीरीज से वरुण के कैरेक्टर को लेकर खुलासा हो गया है.

वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर इस सीरीज से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख मालूम होता है कि वो प्रियंका चोपड़ा के पिता के किरदार में दिखने वाले हैं. वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि ये सीरीज 2023 में आई ‘सिटाडेल’ का प्रीक्वल होगी. यानी उसमें जो कहानी दिखाई गई थी, इसमें उसके पीछे की कहानी दिखाई जाएगी. उस सीरीज में प्रियंका के किरदार का नाम नादिया सिंह था. वहीं उनके पिता का नाम राही गंभीर बताया गया था, जिनकी कहानी अब इस हिंदी वर्जन में देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें

एक्शन अवतार में दिखे वरुण धवन

जो वीडियो सामने आया है उसमें नादिया यानी प्रियंका अपनी बेटी को ये बता रही हैं कि उसके नाना एक बहुत ही मजबूत इंसान हैं. आगे एक आदमी राही गंभीर को आतंकवादी कहता है, जिसपर नादिया कहती है कि वो मेरे पिता हैं. उसके आगे वरुण धवन एक्शन अवतार में नजर आते हैं.

कब रिलीज होगी ‘सिटाडेल’?

15 अक्टूबर को ‘सिटाडेल’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें भी वरुण का धांसू अवतार देखने को मिला. इस सीरीज को रिलीज होने में अब बस कुछ ही समय बचा है. 7 नवंबर को ये सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस सीरीज का ‘द फैमिली मैन’ से भी कयास होने की बात कही जा रही है, क्योंकि ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा फैमिली मैन के श्रीकांत (मनोज बाजपेयी) और जेके (शारिब हाशमी) ने ही की थी. वहीं इसके डायरेक्टर भी राज और डीके ही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारतीय खेल जगत में मचा हड़कंप, मैच फिक्सिंग के चलते 24 खिलाड़ी हुए बैन, 3 ट… – भारत संपर्क| ऑपरेशन के दौरान महिला की हुई मौत, फिर भी जिंदा था दिमाग, 7 घंटे बाद डॉक्टरों के सामने…| ‘कुत्ता ढूंढ कर लाओ 30 हजार मिलेगा’… आगरा के फाइव स्टार होटल से गायब हुआ … – भारत संपर्क| CM नीतीश कुमार ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ घाटों का किया…| *सरगुजा कमिश्नर जे आर चुरेंद्र ने बगीचा के धान खरीदी केंद्र का किया आकस्मिक…- भारत संपर्क