सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 13 गुंडा बदमाश तलब,…- भारत संपर्क


बिलासपुर। शहर में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम कसने सिटी कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयाँ की हैं। एक ओर जहाँ 13 गुंडा/निगरानी बदमाशों को तलब कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई, वहीं दूसरी ओर कोलाहल अधिनियम के तहत 2 वाहनों समेत साउंड बॉक्स और एम्प्लीफायर ज़ब्त किए गए।
गुंडा बदमाशों पर कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर चाकूबाजी और अपराधों की रोकथाम के लिए 17 अगस्त को थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के कुल 13 गुंडा/निगरानी बदमाशों को पुलिस ने तलब किया। इनमें राहुल खटिक, तिलक जायसवाल, संतोष खटिक, राहुल सिंह, अविनाश सिंह, सुरज खटिक, अमित उर्फ विक्की, अनम हुसैन, आदित्य घोरे, रानू गुप्ता और लाला रजक शामिल हैं। सभी के विरुद्ध प्रतिबंधक कार्यवाही की गई है।
कोलाहल अधिनियम के तहत डीजे जब्त
इसी क्रम में ऑपरेशन प्रहार के तहत जन्माष्टमी अवसर पर तेज आवाज़ में डीजे बजाने के मामले में भी पुलिस ने कार्यवाही की। पुलिस ने वाहन क्रमांक CG10/CU1994 और CG22/G5679 को साउंड बॉक्स और एम्प्लीफायर सहित ज़ब्त किया। आरोपियों की पहचान संजय सेठिया (उम्र 26, निवासी उतई, जिला दुर्ग) और विजय कुमार सोनी (उम्र 37, निवासी बेमेतरा) के रूप में हुई। दोनों के विरुद्ध धारा 15, 16 कोलाहल अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस का सख्त संदेश
नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार ने स्पष्ट किया है कि गुंडागर्दी, चाकूबाजी और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऑपरेशन प्रहार के तहत इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Post Views: 1