शराब भट्टी के बाहर मारपीट कर फरार हुए आरोपी को सिविल लाइन…- भारत संपर्क



बिलासपुर। शराब भट्टी मंगला के पास पैसे की मांग पर मारपीट कर फरार चल रहे आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
घटना 03 जुलाई 2025 की है। मंगला स्थित शराब भट्टी में प्रार्थी से पैसे मांगने पर जब उसने इंकार किया, तो आरोपी अमित यादव उर्फ फोनी पिता स्व. सेवक राम यादव (उम्र 27 वर्ष, निवासी मंगला आजाद चौक) ने गाली-गलौच करते हुए दारू की शीशी से हमला कर घायल कर दिया था। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले में धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया था। लगातार तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी को 08 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।