डीजे धुमाल पर सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई, वाहन समेत साउंड…- भारत संपर्क

0
डीजे धुमाल पर सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई, वाहन समेत साउंड…- भारत संपर्क






बिलासपुर।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत आदेश-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले एक डीजे संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन सहित डीजे साउंड सिस्टम जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 27 अगस्त की रात करीब 10:10 बजे मगरपारा चौक सिविल लाइन क्षेत्र में सुजल मिरी पिता लक्ष्मी प्रसाद मिरी (28 वर्ष), निवासी बड़ी बाजार तखतपुर, अपने माजदा वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएच 0809 में डीजे साउंड सिस्टम लगाकर तेज ध्वनि में संचालन कर रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त किया गया।

पुलिस ने बताया कि तेज ध्वनि में डीजे बजाने से आमजन को परेशानी हो रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर लगाए गए प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने डीजे संचालक के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर वाहन व साउंड सिस्टम को जप्त कर लिया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फिटनेस टेस्ट से गुजरे रोहित शर्मा, एशिया कप से पहले शुभमन गिल समेत ये खिलाड… – भारत संपर्क| खास था Amitabh Bachchan संग सुपरहिट देने वाले डायरेक्टर का गणपति सेलिब्रेशन,… – भारत संपर्क| जंगल में मशरूम तोड़ने गए बुजुर्ग पर बाघ का हमला, कमर के नीचे का पूरा हिस्सा… – भारत संपर्क| Delhi Government Fellowship 2025: दिल्ली सरकार देगी 50 हजार रुपए महीने फेलोशिप,…| Raigarh: रायगढ़ में गुपचुप बनाने वाली महिला ने की खुदकुशी, फंदे से लटती मिली लाश,… – भारत संपर्क न्यूज़ …